कंपनियां

Q3 में PSU कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, एक महीने में 10% गिरे शेयर, क्या अब आएगा जबरदस्त उछाल?

कंपनी का शुद्ध मुनाफा तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 2,543.65 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 23, 2025 | 8:16 PM IST

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने दिसंबर 2024 तिमाही में ऐसा धमाकेदार मुनाफा कमाया कि आंकड़े देखकर हर कोई हैरान रह जाए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 2,543.65 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 712.84 करोड़ रुपये था। यही नहीं, पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी ने सिर्फ 142.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। यानी मुनाफे की गाड़ी अब चौथे गियर में चल रही है।

कैसे हुआ इतना फायदा?

असल में, एचपीसीएल और बाकी सरकारी तेल कंपनियों – इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम – ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को पिछले काफी समय से फ्रीज कर रखा है। जब कच्चे तेल की कीमतें गिर रही थीं, तब भी इन कंपनियों ने खुदरा दामों को नहीं छेड़ा। और यही फैसला इनके लिए फायदे का सौदा बन गया।

मार्च 2024 में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए गए थे, वो भी चुनाव के पहले, तब 2 रुपये प्रति लीटर कम किया गया था। तब भारत में आयात किया जाने वाला कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब था। अब अक्टूबर-दिसंबर 2024 में इसकी औसत कीमत 74 डॉलर से भी कम रही।

एलपीजी पर झटका, लेकिन मुनाफा बरकरार

भले ही कंपनी को घरेलू एलपीजी (रसोई गैस) की बिक्री पर 3,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हो, लेकिन मुनाफा कमाने की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। एलपीजी पर ये घाटा सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के जरिए पूरा होना था, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई पैसा नहीं आया है।

इस साल अब तक कंपनी को एलपीजी पर 7,598.93 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, लेकिन बाकी कारोबार की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इस झटके को संभाल लिया।

ज्यादा तेल रिफाइन और ज्यादा बिक्री

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचपीसीएल ने 6.47 मिलियन टन कच्चा तेल रिफाइन किया, जो पिछले साल 5.34 मिलियन टन था। इस तिमाही में कंपनी ने 12.32 मिलियन टन फ्यूल बेचा, जो पिछले साल 11.36 मिलियन टन था।

बात करें कंपनी के शेयर की तो बीते तीन महीनों में यह 10 फीसदी गिरा है और आज यह 2.34% गिरकर 361.45 पर बंद हुआ है। ऐसे में जब ये कल खुलेगा तब इस पर सबकी निगाहें रहेंगी। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : January 23, 2025 | 8:10 PM IST