facebookmetapixel
ट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीदधान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचिWaaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलान

Plaza Wires का IPO 53% की बढ़त के साथ लिस्ट, शेयर 54 से बढ़कर 84 रुपये पर पहुंचा

बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 53.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की।

Last Updated- October 12, 2023 | 11:08 PM IST
Mamata Machinery IPO

केबल निर्माता कपंनी प्लाजा वायर्स ने गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की और उसके शेयर 54 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 53 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 53.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की।

एनएसई पर उसने 40.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में वह 5.53 प्रतिशत बढ़कर 80.20 रुपये पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 351.02 करोड़ रुपये रहा।

प्लाजा वायर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 160.98 गुना अभिदान मिला था। संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों के बीच IPO को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था।

IPO के लिए मूल्य दायरा 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी तार, एल्युमीनियम केबल तथा इलेक्ट्रिक सामान मसलन पंखे व वॉटर हीटर के विनिर्माण, विपणन और बिक्री कारोबार में है।

First Published - October 12, 2023 | 10:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट