facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Piramal Pharma Q2 results: रेवेन्यू 11% बढ़कर 1,911 करोड़ रुपये हुआ

बढ़ते रेवेन्यू और लागत को कम करने की पहल जैसे कारकों के कारण CDMO बिजनेस की लाभप्रदता में सुधार हुआ।

Last Updated- October 28, 2023 | 4:04 PM IST
Piramal Pharma's stock shines with brokerage's 'buy' rating, jumps 8% ब्रोकरेज की 'खरीदें' रेटिंग से चमका पीरामल फार्मा का शेयर, 8% उछला
Representative Images

Piramal Pharma Q2 results: फार्मास्युटिकल कंपनी पिरामल फार्मा ने 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान ऑपरेशन से अपने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Q2FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 1,911 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q2FY23 में यह 1,720 करोड़ रुपये था। कंपनी का कर पश्चात लाभ (PAT) 5 करोड़ रुपये रहा।  Q2FY23 में कंपनी को 37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

बढ़ते रेवेन्यू और लागत को कम करने की पहल जैसे कारकों के कारण CDMO बिजनेस की लाभप्रदता में सुधार हुआ। क्रमिक आधार पर, कंपनी ने राजस्व में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और अपने PAT में बदलाव किया, क्योंकि कंपनी ने पिछली तिमाही में 99 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

Also read: JP Morgan ने देसी बाजारों को किया अपग्रेड, न्यूट्रल से किया ओवरवेट

CDMO बिजनेस मिड-टीन ग्रोथ में लौटा

पीरामल फार्मा की चेयरपर्सन नंदिनी पीरामल ने कहा, “विशेष रूप से अलग-अलग पेशकशों और इनोवेशन से संबंधित कार्यों के लिए निरंतर ऑर्डर फ्लो के साथ हमारा CDMO बिजनेस मिड-टीन ग्रोथ (mid-teen growth) में लौट आया है। हमारा भारत उपभोक्ता हेल्थकेयर व्यवसाय हमारे पावर ब्रांडों द्वारा संचालित लगातार विकास प्रदान कर रहा है। ऐतिहासिक रूप से, हमारी H2 राजस्व और लाभप्रदता दोनों के मामले में H1 से बेहतर रही है। हमें उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में भी इसी तरह का रुझान रहेगा, विशेष रूप से Q4 में। तिमाही के दौरान, हमने अपना राइट्स इश्यू भी सफलतापूर्वक पूरा किया और हमारे ऋण को कम करने के लिए इसका प्रयोग किया है।”

कंपनी ने अपने जेनेरिक API बिजनेस की मांग में सालाना आधार पर सुधार की भी सूचना दी। कंपनी का एबिटा 315 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 44 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 85 प्रतिशत बढ़ रही है।

First Published - October 28, 2023 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट