कंपनियां

Piramal Finance का खुदरा AUM 1 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य

कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक कुल एयूएम को 1.5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य लेकर चल रही है और उसकी खुदरा ऋण को ऋण बही का 75 फीसदी बनाने की योजना है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- June 18, 2024 | 10:16 PM IST

पीरामल फाइनैंस अब छोटे शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसके साथ ही कंपनी मार्च 2028 तक अपने खुदरा ऋण कारोबार की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) को मौजूदा 50,000 करोड़ रुपये से दोगुना कर एक लाख करोड़ रुपये करने की योजना बना रही है।

कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक कुल एयूएम को 1.5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य लेकर चल रही है और उसकी खुदरा ऋण को ऋण बही का 75 फीसदी बनाने की योजना है। पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) ने एक बयान में कहा है कि 31 मार्च, 2024 तक कंपनी का कुल एयूएम 68,845 करोड़ रुपये था, जिसमें खुदरा बही का हिस्सा 70 फीसदी है।

पीईएल अपनी पूर्व स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीरामल कैपिटल ऐंड हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड के जरिये ग्राहक ब्रांड पीरामल फाइनैंस के साथ वित्त सेवा व्यवसाय का संचालन करती है। पीरामल कैपिटल ऐंड हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जयराम श्रीधरन ने एक बयान में कहा है कि भारत के छोटे शहरों के बाजारों में बड़े पैमाने पर व्यापार के अवसर मौजूद हैं।

कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2025 तक 50 से 100 शाखाओं के साथ अपने शाखा नेटवर्क का विस्तार करने की है। कंपनी ने बताया कि उसके पास 41 लाख ग्राहकों का आधार है। 31 मार्च तक 13 हजार कर्मचारी थे।

First Published : June 18, 2024 | 10:16 PM IST