पाइन लैब्स ने सेतु को खरीदा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:02 PM IST

मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म पाइल लैब्स ने कहा है कि वह बेंगलूरु के एपीआई (ऐ​प्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) फिनटेक स्टार्टअप सेतु का अ​धिग्रहण कर रहा है। इस साल पाइन लैब्स द्वारा किया गया यह तीसरा अ​धिग्रहण होगा। कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है लेकिन इस मामले से अवगत लोगों के अनुसार यह 7 से 7.5 करोड़ डॉलर के दायरे में है।
पाइन लैब्स के मुख्य कार्या​धिकारी बी अमरीश राव ने कहा कि सेतु एम्बेडेड वित्तीय सेवा एवं ओपन बैंकिंग के लिहाज से पाइन लैब्स प्लेटफॉर्म पर मूल्यवर्द्धन करेगी।
राव ने कहा, ‘एम्बेडेड फाइनैंस का बाजार साल 2926 तक 138 अरब डॉलर के पार पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि एपीआई से प्रतिस्पर्धी फिनटेक बाजार को धार मिल रही है।’
राव ने कहा, ‘सेतु अपने ग्राहकों, व्यापारियों और ब्रांड को बेहतर अनुभव तैयार करने में मदद करेगी ताकि ग्राहकों को उनकी शर्तों पर आसानी से भुगतान एवं वित्तीय सेवाएं ले सकें।’
पाइन लैब्स को सिकोया कैपिटल, पेपाल और मास्टरकार्ड जैसे निवेशकों का समर्थन हासिल है। वह बाजार में भारतपे, एमएसस्वाइप, पेटीएम और रेजरपे जैसी फिनटेक कंपनियों को टक्कर दे रही है।
पिछले साल पाइन लैब्स ने 4.5 करोड़ डॉलर के एक सौदे के तहत द​क्षिणपूर्व ए​शिया में उपभोक्ता फिनटेक प्लेटफॉर्म फैव का अ​धिग्रहण किया था। इससे पहले 2019 में उसने एमेजॉन के निवेश वाले गिफ्ट कार्ड प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ​क्विक​सिल्वर का 11 करोड़ डॉलर में अ​धिग्रहण किया था।

First Published : June 24, 2022 | 12:30 AM IST