facebookmetapixel
ICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगेमहंगे सोने से छोटे ज्वेलर्स दबाव में, बड़ी कंपनियों को फायदा; ब्रोकरेज ने Titan पर ₹4,397 का टारगेट दियाबर्ड फ्लू का नया खतरा! अब गायों में भी फैलने लगा एच5एन1

फरवरी में भी डिजिटल भुगतान में फोनपे की बादशाहत बरकरार

Last Updated- December 12, 2022 | 7:32 AM IST

वालमार्ट की कंपनी फोनपे ने कहा कि फरवरी में डिजिटल भुगतान बाजार में उसकी बादशाहत बरकरार रही है।
फोनपे के माध्यम से 97 करोड़ यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन हुए हैं, जबकि यूपीआई, कार्ड व वालेटों से कुल 1.07 अरब से ज्यादा लेन देन हुए हैं।  
फोनपे ने कहा है कि इस वृद्धि से उपभोक्ताओं के मजबूत तरजीह और बेहतर अनुभव के संकेत मिलते हैं।
फर्म की प्रतिस्पर्धा गूगल पे, पेटीएम, एमेजॉन पे से होती है। कंपनी ने कहा है कि उसने लगातार तीसरे महीने एक अरब से ज्यादा लेनदेन किया है। यह वृद्धि तेह विस्तार से हुआ है, जो कंपनी ने मझोले व छोटे शहरों में ऑफलाइन भुगतान के मामले में किया है, जहां 1.75 करोड़ से ज्यादा किराना स्टोर का पहले ही डिजिटलीकरण किया जा चुका है। कंपनी ने इसके पहले घोषणा की थी कि वह 2.5 करोड़ किराना दुकानों का डिजिटलीकरण 2021 तक करेगी। फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि देश में डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पर शीर्ष स्थान बरकरार रहने से हम उत्साहित हैं।

9.8 प्रतिशत बढ़ सकती है ईंधन की मांग
भारत की ईंधन की खपत वित्त वर्ष 2022 के दौरान 9.8 प्रतिशत बढ़ सकती है। यह पिछले 6 साल के दौरान सबसे तेज बढ़ोतरी होगी। एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश भारत के शुरुआती सरकारी अनुमानों से पता चलता है कि तेल व गैस की तेज मांग की वजह से ऐसा होने की संभावना है।
ईंधन की खपत में ज्यादा वृद्धि की उम्मीद कोविड से प्रभावित औद्योगिक गतिविधियों में तेज सुधार की वजह से की जा रही है। पेट्रोलियम प्लानिंग एनालिसिस सेल (पीपीएसी) की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में 21.524 करोड़ टन रिफाइंड ईंधन की खपत हो सकती है, जबकि 2020-21 के संशोधित अनुमान के मुताबिक 19.594 करोड़ टन खपत की संभावना है।
दिसंबर महीने में भारत की अर्थव्यवस्था वृद्धि की पटरी पर आ गई और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सकल घरेलू उत्पाद में 0.4 प्रतिशत वृद्धि हुई है। आने वाले में महीनों में इस रिकवरी के गति बने रखने की संभावना है।  रॉयटर्स

First Published - March 2, 2021 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट