facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

Persistent Systems ने की गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी

गूगल क्लाउड के जेमिनी मॉडल के साथ-साथ गूगल की नवीन तकनीक का उपयोग करते हुए कंपनी व्यापक आधार पर जेनएआई अपनाने के लिए उद्योग-विशिष्ट समाधान विकसित करेगी।

Last Updated- June 11, 2024 | 10:02 PM IST
Persistent Systems adds 4 execs to leadership team to fuel growth plans

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा क्षेत्र की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने अमेरिका, ब्रिटेन, भारत और ऑस्ट्रेलिया में जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (GenAI) अपनाने को बढ़ावा देने के लिए गूगल क्लाउड के साथ लंबी अवधि की साझेदारी की है।

परसिस्टेंट ने एक बयान में कहा कि यह समझौता संयुक्त रूप से बाजार केंद्रित गतिविधियों को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर उद्यमों के डिजिटल परिवर्तन को रफ्तार देने पर केंद्रित है। गूगल क्लाउड के जेमिनी मॉडल के साथ-साथ गूगल की नवीन तकनीक का उपयोग करते हुए कंपनी व्यापक आधार पर जेनएआई अपनाने के लिए उद्योग-विशिष्ट समाधान विकसित करेगी।

परसिस्टेंट ने कहा कि उसकी विशेषज्ञता और गूगल क्लाउड के एआई प्लेटफॉर्म का उपयोग बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र; स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान; संचार, मीडिया और दूरसंचार; उपभोक्ता प्रौद्योगिकी और हाई-टेक उद्योगों के लिए समाधान बनाने के लिए किया जाएगा।

परसिस्टेंट ने कहा कि इससे उभरती हुई एआई-संचालित तकनीक अपनाने में तेज़ी आएगी और ग्राहकों के लिए विशेष मूल्य योजनाएं तैयार होंगी क्योंकि उन्हें नई पेशकश तक जल्दी पहुंच मिलेगी। इस सहयोग से सेवाओं की तेजी से तैनाती और ग्राहकों को व्यापक सहायता मिलेगी, जिससे ग्राहक संतुष्टि बढ़ेगी। परसिस्टेंट के पास नए समाधान तैयार करने के लिए गूगल क्लाउड के अतिरिक्त संसाधनों तक पहुंच होगी, जिससे बाजार में तेजी से प्रवेश होगा।

परसिस्टेंट ने कहा कि उसने सात विशेष कौशल समूहों में महत्वपूर्ण निवेश किया है। उसने हाल ही में डेटा और एनालिटिक्स तथा मशीन लर्निंग के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल की है। उसने विशेषज्ञता संपन्न 52 नियुक्तियां की हैं और परसिस्टेंट के 87 प्रतिशत से अधिक इंजीनियर जेनएआई तकनीकों पर प्रशिक्षित हैं।

First Published - June 11, 2024 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट