facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

Persistent Systems ने की गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी

गूगल क्लाउड के जेमिनी मॉडल के साथ-साथ गूगल की नवीन तकनीक का उपयोग करते हुए कंपनी व्यापक आधार पर जेनएआई अपनाने के लिए उद्योग-विशिष्ट समाधान विकसित करेगी।

Last Updated- June 11, 2024 | 10:02 PM IST
Persistent Systems adds 4 execs to leadership team to fuel growth plans

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा क्षेत्र की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने अमेरिका, ब्रिटेन, भारत और ऑस्ट्रेलिया में जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (GenAI) अपनाने को बढ़ावा देने के लिए गूगल क्लाउड के साथ लंबी अवधि की साझेदारी की है।

परसिस्टेंट ने एक बयान में कहा कि यह समझौता संयुक्त रूप से बाजार केंद्रित गतिविधियों को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर उद्यमों के डिजिटल परिवर्तन को रफ्तार देने पर केंद्रित है। गूगल क्लाउड के जेमिनी मॉडल के साथ-साथ गूगल की नवीन तकनीक का उपयोग करते हुए कंपनी व्यापक आधार पर जेनएआई अपनाने के लिए उद्योग-विशिष्ट समाधान विकसित करेगी।

परसिस्टेंट ने कहा कि उसकी विशेषज्ञता और गूगल क्लाउड के एआई प्लेटफॉर्म का उपयोग बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र; स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान; संचार, मीडिया और दूरसंचार; उपभोक्ता प्रौद्योगिकी और हाई-टेक उद्योगों के लिए समाधान बनाने के लिए किया जाएगा।

परसिस्टेंट ने कहा कि इससे उभरती हुई एआई-संचालित तकनीक अपनाने में तेज़ी आएगी और ग्राहकों के लिए विशेष मूल्य योजनाएं तैयार होंगी क्योंकि उन्हें नई पेशकश तक जल्दी पहुंच मिलेगी। इस सहयोग से सेवाओं की तेजी से तैनाती और ग्राहकों को व्यापक सहायता मिलेगी, जिससे ग्राहक संतुष्टि बढ़ेगी। परसिस्टेंट के पास नए समाधान तैयार करने के लिए गूगल क्लाउड के अतिरिक्त संसाधनों तक पहुंच होगी, जिससे बाजार में तेजी से प्रवेश होगा।

परसिस्टेंट ने कहा कि उसने सात विशेष कौशल समूहों में महत्वपूर्ण निवेश किया है। उसने हाल ही में डेटा और एनालिटिक्स तथा मशीन लर्निंग के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल की है। उसने विशेषज्ञता संपन्न 52 नियुक्तियां की हैं और परसिस्टेंट के 87 प्रतिशत से अधिक इंजीनियर जेनएआई तकनीकों पर प्रशिक्षित हैं।

First Published - June 11, 2024 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट