बेवरिज एवं पैकेज्ड फूड दिग्गज पेप्सिको इंडिया मध्य प्रदेश के उज्जैन में नई उत्पादन इकाई पर 1,266 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। करीब 22 एकड़ में फैला यह संयंत्र 2026 की पहली तिमाही में अपना परिचालन शुरू कर देगा।
कंपनी की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह संयंत्र भारत में कंपनी के बेवरेज उत्पादन को बढ़ाने, रोजगार पैदा करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने में अहम योगदान देगा।
पेप्सिको इंडिया और दक्षिण एशिया के मुख्य कार्याधिकारी जागृत कोटेचा ने कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार के समर्थन से हमने अपनी मौजूदगी बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। हम इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में बदलाव लाएंगे। यह पंजाब के चन्नो संयंत्र के बाद कंपनी का ऐसा दूसरा फ्लेवर विनिर्माण संयंत्र है।’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस संयंत्र में किफायती तरीके से जल इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए कई आधुनिक तकनीक अपनाई जाएंगी।