कंपनियां

PepsiCo India ने दिखाया दम, 2024 में मुनाफा ₹1,172 करोड़ और रेवेन्यू ₹8,877 करोड़

हालांकि इन आंकड़ों की पिछले वित्त वर्ष के आंकड़ों से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि वे आंकड़ें नौ महीने की अवधि के थे।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- May 28, 2025 | 10:52 PM IST

कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान पेप्सिको इंडिया का कर-पूर्व लाभ 1,172 करोड़ रुपये और राजस्व 8,877 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। हालांकि इन आंकड़ों की पिछले वित्त वर्ष के आंकड़ों से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि वे आंकड़ें नौ महीने की अवधि के थे। तब कंपनी ने अपनी मूल कंपनी की वित्तीय सूचना संरचना के साथ तालमेल बिठाने के लिए यह बदलाव किया था।

पेप्सिको इंडिया ऐंड साउथ एशिया के मुख्य कार्य अधिकारी जागृत कोटेचा ने बयान में कहा, ‘पिछले 12 महीने के दौरान भारत में एफएमसीजी (दैनिक उपभोक्ता वस्तु) उद्योग ने चुनौतीपूर्ण बाहरी माहौल का सामना करते हुए उल्लेखनीय जुझारू क्षमता दिखाई है और उसने मुद्रास्फीति के दबाव के साथ-साथ शहरी खपत में मंदी भी देखी है। इस लिहाज से पेप्सिको इंडिया का साल 2024 में भोजन और पेय पदार्थों की श्रेणियों में दमदार प्रदर्शन इसके गतिशील विपणन, बाजार के क्रियान्वयन और उपभोक्ता-केंद्रित नवाचार का प्रमाण है।’

पेप्सिको इंडिया ऐंड साउथ एशिया के उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि पेप्सिको इंडिया का ध्यान निरंतर और लाभपूर्ण वृद्धि को बढ़ावा देने पर है।

मित्रा ने कहा, ‘1,172 करोड़ रुपये के कर-पूर्व लाभ और 8,877 करोड़ रुपये के राजस्व के बल पर जनवरी से दिसंबर 2024 का हमारा प्रदर्शन हमारे पोर्टफोलियो, परिचालनगत अनुशासन और हमारे ब्रांडों में उपभोक्ता विश्वास की ताकत दर्शाता है। हालांकि वित्तीय सूचना वाले कैलेंडर में बदलाव के कारण इन आंकड़ों की पिछले साल के मुकाबले सीधे तौर पर तुलना नहीं की जा सकती है, लेकिन वित्तीय सूचना वाली पिछली तीन अवधियों में हमारे लाभ मार्जिन में खासा सुधार हमारे कारोबारी मॉडल की ताकत और बाजार में हमारी रफ्तार को बताता है।’

First Published : May 28, 2025 | 10:31 PM IST