facebookmetapixel
Stock Market: बाजारों में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट2025 में FPIs ने की ₹1.7 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली, IT, FMCG और पावर शेयरों से निकाले सबसे ज्यादा पैसेराज्य सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, अब प्रदेश की सियासत होगी प्राथमिकताStock Market: FII बिकवाली और टैरिफ चिंता से फिसला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक टूटानिवेश के 3 सबसे बड़े झूठ, जिन पर आप आज भी कर रहे हैं भरोसानिवेशकों पर चढ़ा SIP का खुमार, म्युचुअल फंड निवेश 2025 में रिकॉर्ड ₹3.34 लाख करोड़ पर पहुंचाICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौतीNPS में तय पेंशन की तैयारी: PFRDA ने बनाई हाई-लेवल कमेटी, रिटायरमेंट इनकम होगी सुरक्षितहर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंट

ऑनलाइन जुआ मामले में पेटीएम के अधिकारियों से पूछताछ

Last Updated- December 15, 2022 | 2:40 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन जुआ घोटाले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पेटीएम के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की है, जिसमें कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी भी शामिल हैं। यह पूछताछ घोटाले में शामिल कंपनियों को रेमिटेंस की सुविधा देते समय अपराध को रोकने के लिए उचित कदम उठाने में विफलता को लेकर हुई है।
केंद्रीय एजेंसी द्वारा शनिवार को डोकीपे टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और लिंकयुन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। इन कंपनियों पर चीन से जुड़े ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ चलाने का आरोप है। एजेंसी ने इन फर्मों के 4 खाते भी जब्त किए हैं, जो एचएसबीसी बैंक में हैं।
इस जांच से जुड़े ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस सप्ताह की शुरुआत में पूछताछ हुई है, जो ऑनलाइन जुआ मामले की जांच का हिस्सा है। पेटीएम के अधिकारियों से जांच में शामिल होने को कहा गया है, उसके बाद हमने डिजिटल वालेट पेमेंट गेटवे की खामियों की जांच शुरू की है, जिसका इस्तेमाल कुछ चीनी कंपनियों द्वारा विदेश में पैसे भेजने के लिए किया गया है।’
मंगलवार को पेटीएम के प्रवक्ता को इस सिलसिले में भेजे गए सवाल का कोई जवाब कई बार ध्यानाकर्षण कराए जाने के बावजूद नहीं मिला।
अधिकारियों के मुताबिक पेमेंट वालेट सहित वित्तीय संस्थानों को संदेहास्पद लेन देन के बारे में वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) को सूचना देनी होती है। तय किए गए मानकों के मुताबिक वित्तीय संस्थानों को अस्वाभाविक बड़े लेन देन पर ध्यान देने की जरूरत होती है, जिनका कोई स्पष्ट आर्थिक या दृश्य कानूनी मकसद नहीं होता है। साथ ही बड़े लेन देन के मामले में पृष्ठभूमि और मकसद की भी जांच करने का प्रावधान है।
जांच एजेंसी एचएसबीसी बैंक के अधिकारियों व कैश फ्री, रेजरपे जैसे अन्य पेमेंट वालेट के  अधिकारियों को भी जांच में शामिल करने के लिए तलब कर सकती है।

First Published - September 3, 2020 | 12:03 AM IST

संबंधित पोस्ट