कंपनियां

Paytm सलाहकार समिति कंपनी के साथ नियम-शर्तों पर कर रही है चर्चा: SEBI के पूर्व अध्यक्ष Damodaran

Paytm Crisis: वन97 कम्युनिकेशंस द्वारा गठित सलाहकार समिति नियम-शर्तों से संबंधित मामलों पर कंपनी के साथ बातचीत कर रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 26, 2024 | 3:02 PM IST

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई के बाद मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस द्वारा गठित सलाहकार समिति नियम-शर्तों से संबंधित मामलों पर कंपनी के साथ बातचीत कर रही है।

पैनल के प्रमुख और शेयर बाजार नियामक सेबी के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन ने रविवार को पेटीएम से अपने जुड़ाव के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, “हम सलाहकार समिति के नियम-शर्तों से संबंधित मामलों पर समूह से बातचीत कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि पैनल के सदस्य बाहरी सलाहकार हैं और फिलहाल पेटीएम आरबीआई के साथ बातचीत कर रहा है।

आरबीआई ने 31 जनवरी को आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में आगे जमा, लेनदेन या टॉप-अप रोकने के लिए कहा था। केंद्रीय बैंक ने इसकी समयसीमा अब बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है।

पेटीएम ने नौ फरवरी को दामोदरन की अध्यक्षता में एक समूह सलाहकार समिति गठित करने की घोषणा की थी। अनुपालन को मजबूत करने और नियामकीय मामलों पर कंपनी को सलाह देने के लिए समिति गठित की गई है।

First Published : February 26, 2024 | 3:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)