facebookmetapixel
लोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

किस्तों में चुकाइए स्पाइसजेट का किराया

Last Updated- December 11, 2022 | 11:42 PM IST

अगर आप स्पाइसजेट से हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं और आपको टिकट महंगा लग रहा है तो आप किराया ईएमआई यानी मासिक किस्तों में भी चुका सकते हैं। किफायती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली इस कंपनी ने ग्राहकों को किराया किस्तों में चुकाने की सहूलियत देने के लिए फिनटेक फर्म कैपिटल फ्लोट के साथ हाथ मिलाया है। हालांकि तमाम बैंक क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक कराने वालों को ईएमआई में भुगतान की सुविधा देते हैं मगर स्पाइसजेट की इस व्यवस्था का फायदा उन्हें भी मिलेगा, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है।
स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने आज की इस घोषणा के बाद कहा, ‘टिकट के दाम की वजह से लोगों को अपने परिवार के साथ छुट्टियां टालने की अब कोई जरूरत नहीं है। हमारी नई पहल का मकसद यात्रियों को आसान किस्तों में टिकट का भुगतान करने की सहूलियत देना है। अगर कोई ग्राहक ईएमआई पूरी होने से पहले एकमुश्त बकाया चुकाना चाहता है तो उससे किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।’
तीन मासिक किस्तों में किराया चुकाने वालों से ब्याज नहीं लिया जाएगा। ग्राहक 6, 9 या 12 महीने की ईएमआई चुनता है तो उससे सालाना 24 फीसदी की दर से ब्याज वसूला जाएगा।
स्पाइसजेट में अभी न्यूनतम 900 रुपये और अधिकतम 40,000 रुपये के किराये पर ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है। महामारी की वजह से हवाई सेवा की कम मांग के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्पाइसजेट को 729 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी पर बकाये को लेकर ऋणदाताओं का भी खासा दबाव है। हाल में हवाई यात्रियों की संख्या बढऩे से कंपनी को प्रति उड़ान ज्यादा सीटें भरने में मदद मिल रही है।
फिनटेक कंपनी के साथ शुरू की गई ‘बुक नाउ पे लेटर’ योजना विमानन उद्योग में अपनी तरह की पहली और अनूठी सेवा है। जून में इंडिगो ने लचीली भुगतान योजना शुरू की थी, जिसके तहत ग्राहक टिकट की 10 फीसदी कीमत या 400 रुपये का भुगतान कर टिकट बुक करा सकते हैं। शेष राशि का भुगतान उड़ान से 15 दिन पहले करना होता है। जून में थॉमस कुक और एसओटीसी ने ‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत ग्राहकों को ईएमआई सुविधा दी जाती है। कुछ अन्य यात्रा कंपनियों ने भी इस तरह की योजनाएं शुरू की हैं। उद्योग के एक कार्याधिकारी ने कहा कि थॉमस कुक की योजना ने कोविड लॉकडाउन की चुनौतियों के बाद ग्राहकों में भरोसा बढ़ाया है।
कैपिटल फ्लोट के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक गौरव हिंदुजा ने कहा, ‘इस योजना से यात्रियों को टिकट का पूरा किराया दिए बिना किफायती बुकिंग करने में मदद मिलेगी।’

First Published - November 8, 2021 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट