फरमान जारी-राजू हाजिर हों

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:11 PM IST

हजारों करोड़ रुपये की हेरा-फेरी से देश-विदेश के कारोबारी जगत को हिला देने वाले सत्यम के पूर्व अध्यक्ष बी. रामलिंग राजू को कानूनी पंजे में कसने की कवायद अब तेज हो गई है।


इसके तहत बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को राजू को हाजिर होने का आदेश दिया। हालांकि राजू की जगह उनके वकील ने पेश होकर यह जानकारी दी कि वह शनिवार शाम चार बजे हाजिर हो जाएंगे। इसके अलावा, सरकार ने भी सत्यम के परिसर और उसके रिकॉर्ड कार्यालय से कंपनी के दस्तावेज जब्त कर लिए।

सरकार ने सत्यम की आठ सहयोगी कंपनियों के खातों की जांच के लिए भी एक आठ सदस्यीय दल भेजा है। इससे पहले, सेबी का दल राजू के हैदराबाद स्थित घर भी पहुंचा लेकिन वहां से उसे उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा क्योंकि घर पर ताला लटका हुआ था।

 सेबी के दल ने गुरुवार को सत्यम के ऑफिस का भी दौरा किया था। कंपनी मामले के मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने सरकारी कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए बताया कि दस्तावेजों की जब्ती की प्रकिया शुक्रवार सुबह पांच बजे तक चलती रही।

हैदराबाद के मजिस्ट्रेट से न्यायिक आदेश मिलने के बाद आरओसी, सेबी के साथ मिलकर सत्यम के दफ्तर गई और कंपनी के परिसर और रिकॉर्ड कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए।

सेबी ने दिया नोटिस, आज होंगे पेश

जब्त हुए कंपनी के दस्तावेज

हैदराबाद स्थित घर पर लटका है ताला

First Published : January 9, 2009 | 11:57 PM IST