ओएनजीसी का मुनाफा गिरा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:43 AM IST

कच्चे तेल की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमत की मार सरकारी तेल वितरण कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के मुनाफे पर भी पड़ गई है।


वित्त वर्ष 2007-08  के मार्च?महीने में खत्म तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2006-07 के आखिरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,681 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। लेकिन वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी का मुनाफा 2 फीसदी गिरकर 2,627 करोड़ रुपये हो गया।

मार्च 2007 में कंपनी का कुल राजस्व 14, 575 करोड़ रुपये था लेकिन इस मार्च 2008 में कंपनी का राजस्व बढ़कर 17,659 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को शुद्ध मुनाफा भी पिछले साल के 15,642 करोड़ रुपये के मुकाबले 6 फीसदी बढ़कर 16,701 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी की कुल कमाई 64,859 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछले साल कंपनी ने 60, 875 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

टीसीएल का शुध्द लाभ हुआ 2.14 गुना

टाटा केमिकल्स का मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में एकल शुध्द मुनाफा 2.14 गुना बढ़कर 949.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 444.20 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि के लिए कंपनी की शुध्द बिक्री 2.12 प्रतिशत बढ़कर पिछले वर्ष में 3,990.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,075.60 करोड़ रुपये रही।

डिलिंक का शुध्द लाभ 12 करोड़ रुपये

नेटवर्किंग हार्डवेयर कंपनी डिलिंक को बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कर पश्चात लाभ पीएटी में 59 फीसद का इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा अब 12.16 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी सकल बिक्री बढ़कर 80. 36 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 78. 60 करोड़ रुपये थी।

First Published : June 26, 2008 | 12:03 AM IST