facebookmetapixel
भारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरा

OLA ने शुरू की प्रीमियम सर्विस प्राइम प्लस, अब कैब कैंसिलेशन से मिलेगा छुटकारा

प्राइम प्लस सेवा आज यानी मंगलवार से बेंगलुरु के सभी ग्राहकों के लिए शुरू कर दी गई है और इस महीने के दौरान अधिक शहरों में लॉन्च की जाएगी’

Last Updated- July 11, 2023 | 9:35 AM IST
Ola IPO

कैब सर्विसेज देने वाली कंपनी ओला (Ola) ने बेंगलुरु में अपनी प्राइम प्लस प्रीमियम सर्विसेज (Ola Prime Plus India) को लॉन्च कर दिया है।लॉन्च के पहले कंपनी ने इस साल मई में परीक्षण प्रकिया को पूरा किया। कंपनी ने कहा कि ओला किसी भी कैंसिलेशन या ऑपरेशनल संबंधी परेशानियों को खत्म कर देगी।

ओला ने एक बयान में कहा, ‘प्राइम प्लस सेवा आज यानी मंगलवार से बेंगलुरु के सभी ग्राहकों के लिए शुरू कर दी गई है और इस महीने के दौरान अधिक शहरों में लॉन्च की जाएगी’

ये भी पढ़ें- Tata Communications 99.3 करोड़ में खरीदेगी OSSE फ्रांस की बाकी बची हिस्सेदारी

कैब कैंसल होने की समस्या से मिलेगा छुटकारा

माडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Ola Prime Plus सर्विस का किराया मिनी या प्राइम सेडान सर्विसेज से थोड़ा अधिक है। वहीं प्राइम प्लस में ओला ने केवल सेडान कारें शामिल की हैं। कैब कैंसिलेशन की बढ़ती शिकायतों के बाद ओला ने यह कदम उठाया है।

2011 में शुरू हुई ओला के पास 10 दस लाख से अधिक ड्राइवर

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार 2011 में सेवाएं शुरू करने वाली ओला दुनिया की कुछ मुनाफा कमाने वाली कस्टमर इंटरनेट कंपनियों में से एक है। ओला की कैब्स देश के 200 शहरों में है और इस प्लेटफॉर्म पर दस लाख से अधिक ड्राइवर हैं।

First Published - July 11, 2023 | 9:35 AM IST

संबंधित पोस्ट