कैब सर्विसेज देने वाली कंपनी ओला (Ola) ने बेंगलुरु में अपनी प्राइम प्लस प्रीमियम सर्विसेज (Ola Prime Plus India) को लॉन्च कर दिया है।लॉन्च के पहले कंपनी ने इस साल मई में परीक्षण प्रकिया को पूरा किया। कंपनी ने कहा कि ओला किसी भी कैंसिलेशन या ऑपरेशनल संबंधी परेशानियों को खत्म कर देगी।
ओला ने एक बयान में कहा, ‘प्राइम प्लस सेवा आज यानी मंगलवार से बेंगलुरु के सभी ग्राहकों के लिए शुरू कर दी गई है और इस महीने के दौरान अधिक शहरों में लॉन्च की जाएगी’
ये भी पढ़ें- Tata Communications 99.3 करोड़ में खरीदेगी OSSE फ्रांस की बाकी बची हिस्सेदारी
माडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Ola Prime Plus सर्विस का किराया मिनी या प्राइम सेडान सर्विसेज से थोड़ा अधिक है। वहीं प्राइम प्लस में ओला ने केवल सेडान कारें शामिल की हैं। कैब कैंसिलेशन की बढ़ती शिकायतों के बाद ओला ने यह कदम उठाया है।
कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार 2011 में सेवाएं शुरू करने वाली ओला दुनिया की कुछ मुनाफा कमाने वाली कस्टमर इंटरनेट कंपनियों में से एक है। ओला की कैब्स देश के 200 शहरों में है और इस प्लेटफॉर्म पर दस लाख से अधिक ड्राइवर हैं।