ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने अक्टूबर 2024 में 41,605 वाहनों का रजिस्ट्रेशन दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 74 प्रतिशत अधिक है। ओला इलेक्ट्रिक द्वारा जारी बयान में बताया गया कि कंपनी ने इस महीने 50,000 से अधिक यूनिट बेचे हैं।
ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, “त्योहारी सीजन हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। हमारी प्रोडक्ट रेंज, बढ़ती ग्राहक मांग और पूरे भारत में सेल्स नेटवर्क के विस्तार ने इसमें मदद की है। टियर-2 और टियर-3 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है, और हमें यकीन है कि यह रुझान आने वाले महीनों में भी जारी रहेगा।”
कंपनी ने बताया कि वह दिसंबर 2024 तक अपने सर्विस नेटवर्क को 1,000 केंद्रों तक बढ़ाने के लिए काम कर रही है। साथ ही, नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत 2025 के अंत तक सेल्स और सर्विस में 10,000 नए पार्टनर जोड़ने की योजना है।