कंपनियां

Ola Electric Q1 Results: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी का घाटा बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया

Ola Electric Q1 Results: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में कदम रखने वाली इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 14, 2024 | 8:04 PM IST

Ola Electric Q1 Results: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बुधवार, 14 अगस्त को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया।

Ola Electric का शुद्ध घाटा 30 फीसदी बढ़ा

30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 267 करोड़ रुपये था।

Ola Electric ने कमाए 1,644 करोड़ रुपये

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पिछले सप्ताह शेयर बाजार में कदम रखने वाली इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,243 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा 16 फीसदी कम हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी को 416 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

Ola Electric ने दर्ज किया सबसे तेज तिमाही रेवेन्यू

ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा, “कंपनी ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया है। इस तिमाही में कंपनी द्वारा वाहनों की अब तक की सबसे अधिक 1,25,198 यूनिट्स की डिलीवरी देखी गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 70,575 यूनिट्स की डिलीवरी हुई थी।

Ola Electric 15 अगस्त को लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें

कंपनी 15 अगस्त को बड़े पैमाने पर और प्रीमियम सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी निवेशक प्रस्तुति में कहा, “हम अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रख रहे हैं, जो कुल दोपहिया वाहन बाजार का 65 फीसदी हिस्सा है। हम 15 अगस्त को बड़े पैमाने पर और प्रीमियम सेगमेंट में मोटरसाइकिलें लॉन्च करेंगे।

तीन दिन में करीब 70 फीसदी तक उछला Ola Electric का शेयर

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की 9 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। सुस्त लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी और अगले तीन कारोबारी दिनों में यह लगभग 70 फीसदी तक उछल गया। 9 और 12 अगस्त को कंपनी के शेयरों पर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और 13 अगस्त को कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 129.40 रुपये प्रति शेयर के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद शेयरों में गिरावट देखी गई।

14 अगस्त को BSE पर, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 2.6 फीसदी बढ़कर 111 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली कंपनी ने आज FY26 की पहली तिमाही तक अपने वाहनों में अपने बैटरी के एकीकरण की घोषणा की।

First Published : August 14, 2024 | 5:23 PM IST