तेल-गैस

PM मोदी का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐलान, रसोई गैस सिलिंडर पर घटे 100 रुपये; नई कीमतें 9 मार्च से लागू

नई दरें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सिलिंडर पर भी लागू होंगी। इस योजना के तहत अब सिलिंडर की कीमत 503 रुपये हो गई है।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- March 08, 2024 | 11:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 100 रुपये घटाने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘महिला दिवस के मौके पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलिंडर पर 100 रुपये कम करने का निर्णय लिया है। इससे देश में लाखों घरों विशेषकर नारी शक्ति के कंधों से वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी।’ नई कीमतें शनिवार से लागू हो जाएंगी। दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलिंडर अब 803 रुपये में मिलेगा।

नई दरें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सिलिंडर पर भी लागू होंगी। इस योजना के तहत अब सिलिंडर की कीमत 503 रुपये हो गई है। छह महीने पहले भी केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में की थी। उस समय 30 अगस्त 2023 को देश भर में रसोई गैस सिलिंडर पर 200 रुपये घटाए गए थे और दिल्ली में कीमत घटकर प्रति सिलिंडर 903 रुपये हो गई थी। इससे पहले मार्च 2023 में भी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव करते हुए 50 रुपये प्रति सिलिंडर कम किए गए थे। इससे पूर्व जुलाई 2022 तक रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को आगे बढ़ाने पर मुहर लगाई थी। सरकार ने वर्ष 2024-25 के अंत तक गैस पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। फिलहाल सरकार 14.2 किलो के सिलिंडर पर पीएमयूवाई योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को सीधे उनके खाते में 300 रुपये सब्सिडी के रूप में भेज रही है।

पीएमयूवाई योजना का ऐलान मई 2022 में एक महत्त्वाकांक्षी योजना के तौर पर किया गया था। इसका मकसद गांवों में स्वच्छ ईंधन के रूप में हर घर तक रसोई गैस पहुंचाना था। क्योंकि, गांवों में लोग पारंपरिक रूप से भोजन पकाने में लकड़ी, कोयले और गोबर के उपलों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें हतोत्साहित करना ही पीएमयूवाई का लक्ष्य था।

इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 9 करोड़ लाभार्थियों तक रसोई गैस पहुंचाई गई। मार्च 2023 में सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ाई गई थी। सब्सिडी के रूप में उस समय सरकार के खजाने पर 7680 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था। पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने पीएमयूवाई योजना के तहत दिए जाने वाले प्रत्येक सिलिंडर पर लाभार्थी को 100 के बजाय 300 रुपये देने का फैसला किया।

First Published : March 8, 2024 | 11:32 PM IST