Nvidia Q4 Results: एनवीडिया ने बुधवार (26 फरवरी) को बाजार बंद होने के बाद अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। चिपमेकर Nvidia के चौथी तिमाही के नतीजे वॉल स्ट्रीट के अनुमान से बेहतर रहे। चिपमेकर ने मौजूदा तिमाही के लिए मजबूत रेवेन्यू फॉरकास्ट भी दिया, जिससे यह साफ होता है कि कंपनी तेजी से बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में अपनी बढ़त बनाए हुए है।
चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने 39.33 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया। LSEG के मुताबिक, यह एनालिस्ट्स के 38.05 अरब डॉलर अनुमान से ज्यादा रहा। इसके अलावा, कंपनी की प्रति शेयर आय $0.89 रही, जो $0.84 के अनुमान से बेहतर है।
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए, Nvidia ने 43 अरब डॉलर (प्लस-माइनस 2%) राजस्व का अनुमान दिया है, जो वॉल स्ट्रीट के 41.78 अरब डॉलर के अनुमान से ज्यादा है। यह सालाना 65% की ग्रोथ को दर्शाता है, हालांकि पिछले साल इसी तिमाही में 262% ग्रोथ हुई थी, जिससे यह साफ है कि ग्रोथ की रफ्तार धीमी हो रही है।
इस तिमाही में Nvidia का मुनाफा (Net Income) 22.09 अरब डॉलर पहुंच गया, जो पिछले साल के 12.29 अरब डॉलर से लगभग दोगुना है। हालांकि, कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 73% तक गिर गया, जिसका कारण नए डेटा सेंटर प्रोडक्ट्स की बढ़ती जटिलता और लागत बताया जा रहा है।
Also read: EPFO ब्याज दर में कटौती पर कर सकता है फैसला, शुक्रवार को होगी CBT मीटिंग
समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Nvidia ने कहा कि उसका मुनाफा (ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन) उम्मीद से कम हो सकता है, क्योंकि वह Blackwell नाम की नई चिप जल्दी लॉन्च करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा, अमेरिका के टैरिफ (कर) भी कंपनी की कमाई पर असर डाल सकते हैं। बुधवार को कारोबार के दौरान Nvidia के शेयर कभी बढ़े, कभी गिरे, लेकिन अंत में 1% से कम की गिरावट के साथ बंद हुए।
AI सेक्टर में इस समय अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे Nvidia की ग्रोथ को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस साल डेटा सेंटर कंपनियों के खर्च घटाने की संभावना के चलते Nvidia के शेयरों में गिरावट देखी गई है। साथ ही, चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने सस्ते चैटबॉट बनाकर यह डर बढ़ा दिया है कि Nvidia के महंगे AI चिप्स की जरूरत कम हो सकती है।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)