facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

देश में 5G रेडियो की संख्या 4.5 लाख के पार

दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में पांच लाख के आंकड़े को देशव्यापी 5जी कवरेज के लिए ठीक-ठाक माना जाता है। लेकिन आगे चलकर इसे बढ़ाना होगा।

Last Updated- August 27, 2024 | 10:31 PM IST
Most 5G users experience reduced 'call drops', faster 'data speeds' 5G यूजर्स में अधिकांश ने 'कॉल ड्रॉप' में कमी, तेज 'डेटा स्पीड' का अनुभव किया

देशव्यापी स्तर पर लगाए गए 5जी रेडियो या बेस ट्रांसीवर स्टेशनों (बीटीएस) की संख्या ने 4.5 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। दूरसंचार विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। बीटीएस किसी भी मोबाइल नेटवर्क में फिक्स्ड रेडियो ट्रांसीवर होता है, जो आमतौर पर टावर के रूप में होता है। अलबत्ता नए 5जी रेडियो भी अक्सर टावर के मौजूदा बुनियादी ढांचे पर लगाए जाते हैं।

अक्टूबर 2022 में 5जी सेवाओं के शुरू होने के 22 महीने बाद जुलाई के अंत में यह उपलिब्ध हासिल हुई है। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में पांच लाख के आंकड़े को देशव्यापी 5जी कवरेज के लिए ठीक-ठाक माना जाता है। लेकिन आगे चलकर इसे बढ़ाना होगा।

हाल के महीनों में बीटीएस की तैनाती की रफ्तार में उतार-चढ़ाव आया है लेकिन पिछले कुछ महीनों के दौरान इसमें गिरावट आई है। जुलाई में 3,346 बीटीएस लगाए गए जो मार्च में 9,733 के शीर्ष स्तर से कम है। वर्तमान में 5जी के वर्चस्व की दौड़ में लगी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों ही दूरसंचार परिचालकों के अधिकारियों ने कहा है कि वे अब एकीकरण के दौर में प्रवेश कर रही हैं और टावर लगाने का ज्यादातर काम हो चुका है।

हालांकि 5जी सिग्नल अब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच चुके हैं लेकिन वह अब भी भारत के 788 जिलों में से करीब 38 तक नहीं पहुंच पाए हैं। जियो ने 7,764 से ज्यादा शहरों में 5जी शुरू कर दिए हैं जबकि प्रतिस्पर्धी एयरटेल ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि वह 5,000 शहरों में मौजूद है। सरकार ने कहा है कि 5जी 8,000 से अधिक शहरों तक पहुंच चुका है।

First Published - August 27, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट