संकट का सामना का रही घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने परिचालन संबंधी कारणों के चलते 19 जून 2023 तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है। एयरलाइन को फाइनेंशियल क्राइसिस के कारण अपनी उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।
गो फर्स्ट ने गुरुवार को ट्वीट किया, “परिचालन संबंधी कारणों से 19 जून 2023 तक गो फ़र्स्ट की उड़ानें रद्द कर दी गई। इस असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं और ग्राहकों से अधिक जानकारी के लिए http://shorturl.at/jlrEZ पर जाने का अनुरोध करते हैं। किसी भी प्रश्न या चिंता के लिए, कृपया बेझिझक हमसे संपर्क करें।”
एयरलाइन ने कहा, हम स्वीकार करते हैं कि उड़ान रद्द होने से आपकी यात्रा की योजना बाधित हो सकती है और हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”गो फर्स्ट ने कहा कि वह जल्द ही फिर से फ्लाइट बुकिंग शुरू करेगी।
एयरलाइंस ने यह भी कहा कि कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया है। कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा कि यात्रियों के लिए फिर से बुकिंग शुरू की जाएगी। हालांकि इसके लिए कोई डेट नहीं जारी की गई है।
टिकट रिफंड समेत अन्य क्लेम के लिए कंपनी ने दिया लिंक
इसके अलावा एयरलाइन ने टिकट रिफंड समेत अन्य दावों के लिए लिंक https://www.gofirstclaims.in/claims भी साझा किया है। इस लिंक के जरिए लोग अपने रिफंड का क्लेम कर सकते हैं।
इस लिंक पर एयरलाइन ने बताया है कि कैसे लोग अपने टिकट रिफंड के दावों का क्लेम कर सकते है ।