facebookmetapixel
Stock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजरDividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौकाWalmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहरऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिकाDelhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीर

अब आईबीएम ने भी जताया दोहरी नौकरी पर विरोध

Last Updated- December 11, 2022 | 3:35 PM IST

विप्रो के ऋषद प्रेमजी और इन्फोसिस के मूनलाइटिंग पर कड़ा रुख अपनाने के बाद, बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा फर्म आईबीएम ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई।
आईबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने कहा कि कंपनी ने ठीक वैसा ही फैसला लिया है जैसा कि प्रेमजी जैसे उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं ने लिया था। 
 पटेल ने कंपनी के प्रमुख कार्यक्रम आईबीएम थिंक में कहा, ‘हमारे सभी कर्मचारी जब वे कार्यरत होते हैं तो वे एक समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं, जो कहता है कि वे आईबीएम के लिए काम करने जा रहे हैं। इसलिए हम इस बात की परवाह किए बिना कि लोग अपने बाकी समय के साथ क्या कर सकते हैं। कंपनी में काम करने के बाद बाकी समय में किसी और के लिए काम करना नैतिक रूप से सही नहीं है।’ इसे ही मूनलाइटिंग कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईबीएम में लगभग 140,000 भारतीय कर्मचारी हैं।
स्विगी द्वारा अपने कर्मचारियों को मूनलाइटिंग की अनुमति देने के बाद यह एक अवधारणा के रूप में आ गई।  कई कंपनियों का मानना ​​​​है कि वर्क फ्रॉम होम के कारण कर्मचारियों को अन्य अवसरों द्वारा धन कमाने का विकल्प मिल सकता है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि कोई दोहरा जीवन नहीं है और कर्मचारी हैंडबुक और आचार संहिता के अनुसार एक साथ दो रोजगार की अनुमति नहीं है।
ईमेल में कहा गया है कि ऑफर लेटर में मूनलाइटिंग की मनाही के नियम का जिक्र है और कंपनी की सहमति जरूरी है। सहमति किसी भी नियम और शर्तों के अधीन दी जा सकती है जिसे कंपनी उचित समझ सकती है और कंपनी के विवेक पर किसी भी समय वापस ली जा सकती है
प्रेमजी ने 20 अगस्त को एक ट्विटर पोस्ट में मूनलाइटिंग की अवधारणा को खारिज कर दिया और इसे ‘छल’ करार दिया।
 

First Published - September 14, 2022 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट