अरविंद मिल्स की अपैरल और रिटेल इकाई अरविंद ब्रांड्स ने लाइसेंस प्राप्त अपने चार ब्रांडों – एरो, गैंट, आईजॉड और यूएस पोलो के मल्टी ब्रांड आउटलेट खोलने की योजना बनाई है।
कंपनी इस परियोजना को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में जुट गई है और इस वर्ष की दूसरी छमाही तक इसकी रूपरेखा तैयार कर लिए जाने की संभावना है। अरविंद ब्रांड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. सुरेश ने कहा, ‘मल्टी ब्रांड का स्वरूप कम लागत वाला होगा। इसमें प्रति वर्ग फुट भूखंड की बिक्री में 10-15 प्रतिशत के अंतर को पाटने की संभावना है। इस पहल से सभी अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों को एक ही छत के नीचे लाया जा सकेगा।’
अरविंद ब्रांड्स ने आईजॉड ब्रांड के लिए अमेरिका स्थित फिलिप्स-वैन ह्यूसन के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है। लगभग 40अरब रुपये की पूंजी वाले आईजॉड को 27 कंपनियों का लाइसेंस प्राप्त है, जिसमें अमेरिका में 25 श्रेणियां और 11 अन्य राष्ट्र शामिल हैं।
कंपनी ने आईजॉड के 5 स्टोर खोलने की योजना बनाई है। आईजॉड अरविंद ब्रांड्स के जरिये रिटेल कारोबार में आने वाला फिलिप्स-वैन ह्यूसेन के बाद दूसरा ब्रांड है। सुरेश ने कहा, ‘कंपनी रिटेल एवं विज्ञापन अभियान के लिए 10 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। शुरू में हमारी योजना मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू में 3 प्रमुख स्टोर खोलने की है।’
अरविंद ब्रांड्स, फिलिप्स-वैन ह्यूसन के ब्रांड एरो को 15 वर्षों से बेच रहा है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में एरो का टर्नओवर 160-170 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है। इसका उद्देश्य पश्चिम एशिया में प्रमुख रिटेल चेन और दक्षिण अफ्रीका में डिपार्टमेंटल स्टोर के साथ गठजोड़ करना है। फिलहाल इसके अंतर्राष्ट्रीय संचालन में एरो के कारोबार की भागीदारी 7 प्रतिशत है।
पिछले वर्ष अरविंद ने डिजाइन और अपने यूएस पोलो ब्रांड के वितरण के लिए यूएस पोलो एसोसिएशन के साथ लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। सुरेश ने कहा, ‘हम यूएस पोलो के 5 स्टोर खोलने और अपनी लगेज रेंज को सितंबर तक लागू करने की योजना बना रहे हैं। गैंट ब्रांड विशेष स्टोरों और शॉप-इन-शॉप अवधारणा के तहत बिक्री करेगा।’