तिलैया अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) की बोली की तारीख को अगले पद्रंह दिनों के लिए टाल दिया गया है।
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 4000 मेगावाट की इस परियोजना की बोली खुलने के बाद ही बिजली की विक्रय दरों को तय किया जा सकेगा। इस परियोजना की बोली के लिए रिलांयस पावर, लैंको इन्फ्राटेक एंड एनटीपीसी लिमिटेड, जिंदल स्टील और पावर व स्टरलाइट इंडस्ट्री के मध्य में होड़ मची हुई है।
इस परियोजना की लागत लगभग 16,000-18,000 हजार करोड़ रुपये हैं। परियोजना के विकास से जुड़े एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कुछ अतिरिक्त जानकारियों के अभाव के चलते हमने इस योजना की बोली अवधि को अगले पद्रंह दिनों के लिए टाल दिया है।