facebookmetapixel
Income Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका

एनएचपीसी का शुध्द मुनाफा बढ़ा

Last Updated- December 06, 2022 | 1:01 AM IST

सरकारी उपक्रम की पनबिजली कंपनी, एनएचपीसी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2007-08 में 1,002.06 करोड़ रुपये का कर बाद शुध्द मुनाफा रहा जो उसके पिछले वित्त वर्ष 925 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.32 प्रतिशत अधिक है।


इस अवधि के लिए एनएचपीसी की बिक्री 2,311.47 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष 1,963 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.72 प्रतिशत अधिक रही। एनएचपीसी ने घोषणा की वह इस साल अगस्त में अपने शेयर सार्वजनिक कर देगी। शेयरों की इस बिक्री से कंपनी को उम्मीद है कि वह 1,670 करोड़ रुपये प्राप्त कर लेगी। इन शेयरों का अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर होगा।


पाटनी की शुध्द आय 39 प्रतिशत घट गई


पाटनी कंप्यूटर सिस्टम्स का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई पहली तिमाही में शुध्द आय 39 प्रतिशत घटकर 72.46 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 120 करोड़ रुपये थी।


इस अवधि के लिए कंपनी का राजस्व 5 प्रतिशत बढ़कर 706.12 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 672.4 करोड़ रुपये था। 31 दिसंबर 2007 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की शुध्द आय 99.7 करोड़ रुपये से 27.3 प्रतिशत घट गई थी और राजस्व 686.19 करोड़ रुपये से 2.9 प्रतिशत बढा था।


जेके टायर्स का बढ़ा शुध्द लाभ


टायर विनिर्माता जेके टायर ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.88 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 23.02 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया, जो कंपनी की वित्त वर्ष की पहली तिमाही अक्तूबर से दिसंबर में 21.74 करोड़ रुपये था।


गौरतलब है कि जेके टायर्स का वित्तीय वर्ष अक्तूबर से सितंबर के बीच होता है। मार्च 2008 की तिमाही में कंपनी का बिक्री 14.81 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 829.96 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 722.88 करोड़ रुपये थी।हाल ही में कंपनी ने टोरनेल, मेक्सिको में 100 फीसदी हिस्सेदारी प्राप्त की है।


डाबर का शुध्द मुनाफा 79.64 करोड़ रुपये


एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 3.54 प्रतिशत बढ़कर 79.64 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमही में कंपनी का शुध्द लाभ 76.91 करोड़ रुपये था।


समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 537.81 करोड़ रुपये के मुकाबले 620.24 करोड़ रुपये रही। कंपनी का शुध्द मुनाफा वित्त वर्ष 2008 के लिए 18.5 प्रतिशत बढ़कर 332.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 280.8 करोड़ था। इस वित्त वर्ष के लिए कंपनी की बिक्री 15.2 प्रतिशत बढ़कर 2,395.5 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष में 2,069.05 करोड़ रुपये थी।


एमटीएनएल का शुध्द लाभ 8 फीसदी बढ़ा


महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में शुध्द लाभ 8 फीसदी बढ़कर 507 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में एमटीएनल का शुध्द लाभ 466 करोड़ रुपये था। इस वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष 5,407 करोड़ के मुकाबले घटकर 5,582 करोड़ रुपये हो गई।


मार्च 2008 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी को 219 करोड़ रुपये शुध्द लाभ हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द मुनाफा 202 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही 1,390 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,463 करोड़ रुपये हो गई।


बॉश का शुध्द मुनाफा घटा


बॉश समूह की भारत में प्रमुख कंपनी बॉश लिमिटेड का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई पहली तिमाही में शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 12 प्रतिशत घटकर 161.72 करोड़ रुपये रह गया। इस तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 12.27 प्रतिशत घटकर 1,201.5 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी का इस तिमाही में कर अदायगी से पहले लाभ 231.5 करोड़ रहा।


कैस्ट्रॉल के शुध्द लाभ में 11 प्रतिशत की वृध्दि


कैस्ट्रॉल इंडिया का मार्च की तिमाही में कर पश्चात लाभ 72.8 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की अवधि में 41.5 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 492.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 442.1 करोड़ रुपये था।


जायडस कैडिला की शुध्द बिक्री में 27 फीसदी का इजाफा


फार्मा की बड़ी कंपनी जायडस कैडिला का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी की कुल परिचालन लागत 27 फीसदी से बढ़कर 2325 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1829 करोड़ रुपये था।


कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कंपनी की कुल बिक्री में वृध्दि, फॉर्मूलेशन निर्यात में 72 प्रतिशत की वृध्दि, घरेलू ब्रांडेड फॉर्मूलेशंस कारोबार में 13 प्रतिशत की वृध्दि और साराभाई के साथ संयुक्त उपक्रम में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद, पशु स्वास्थ्य कारोबार (जाएडस एनिमल हेल्थ) में 131 प्रतिशत वृध्दि के चलते हुई है। कंपनी के निदेशक बोर्ड ने शेयरधारकों को 90 प्रतिशत लाभांश देने का प्रस्ताव रखा है।


सिएट का शुध्द लाभ 148.6 करोड़ रुपये


टायर निर्माता सिएट ने 31 मार्च 2008 को समाप्त वर्ष में 148.6 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया। आलोच्य साल में कंपनी का कारोबार 2,603 करोड़ रुपये रहा जो पूर्व वर्ष की तुलना में 8.9 प्रतिशत की बढोतरी दर्शाता है। कंपनी के बोर्ड ने चार रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। पूर्व वर्ष में कंपनी ने 2,391 करोड़ रुपये के कारोबार पर 29.25 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था।


रेमंड का शुध्द मुनाफा 98 फीसदी बढ़ा


रेमंड लिमिटेड का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 98 फीसदी बढ़कर 21.17 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 10.68 करोड़ रुपये था।


समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय भी 25 फीसदी बढ़कर 445. 01 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2006-07 की चौथी तिमाही में 357.09 करोड़ रुपये थी।  कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुए वर्ष में उसकी कुल आय भी चार फीसदी बढ़कर 1,408.75 करोड़ रुपये हो गई। इससे पहले 31 मार्च, 2007 को यह 1,354.21 करोड़ रुपये थी।

First Published - April 30, 2008 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट