कंपनियां

NHIT जुटाएगी 4,500 करोड़ रुपये का लोन, ज्यादा सड़क संपत्ति हासिल करने की योजना

National Highways: सड़क संपत्तियों का अधिग्रहण 31 मार्च को समाप्त होने वाली चौथी तिमाही (Q4FY24)  में पूरा होने वाला है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- March 11, 2024 | 7:29 AM IST

राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) अपनी मूल कंपनी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से दो और परिचालन सड़क परियोजनाओं के अधिग्रहण के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण जुटाने की योजना बना रही है। सड़क संपत्तियों का अधिग्रहण 31 मार्च को समाप्त होने वाली चौथी तिमाही (Q4FY24)  में पूरा होने वाला है।

NHIT, एक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (InvIT) ने संपत्ति अधिग्रहण के तीसरे दौर के हिस्से के रूप में NHAI से सात परिचालन सड़क परियोजनाओं का एक पोर्टफोलियो हासिल करने का प्रस्ताव दिया है, जबकि पहले पांच परियोजनाओं की परिकल्पना की गई थी।

इंडिया रेटिंग्स ने रुपया टर्म लोन के लिए “AAA” रेटिंग दी

अधिग्रहणों को 9,000 करोड़ रुपये के लॉग टर्म लोन के माध्यम से फंडिंग करने का प्रस्ताव है। पहले इसके लिए 4,500 करोड़ रुपये की परिकल्पना की गई थी। यह इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) की इकाइयां जारी करके इक्विटी भी बढ़ाएगा।

इंडिया रेटिंग्स ने रुपया टर्म लोन के लिए “AAA” रेटिंग दी है। रेटिंग लॉग टर्म में रेवेन्यू की संभावना, कम परिचालन जोखिम और एक मजबूत और अनुभवी मूल कंपनी के समर्थन के साथ परिचालन परिसंपत्तियों के सही मिश्रण को दर्शाती है।

मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, सात संपत्तियों का अनुमानित उद्यम मूल्य लगभग 16,000 करोड़ रुपये (पांच संपत्तियों के लिए 9,000 करोड़ रुपये के मुकाबले) होने की संभावना है।

Also read: RVNL को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल से 543 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, जानें प्रोजेक्ट की डिटेल

प्रस्तावित सात सड़क परियोजनाओं के शामिल होने विविधीकरण में होगा सुधार

वर्तमान में, InvIT के पास अपनी 100 प्रतिशत सहायक कंपनी, नेशनल हाईवे इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (NHIPPL) के माध्यम से 2,544 लेन किमी की कुल लंबाई वाली आठ सड़क संपत्तियां हैं। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि सात टोल रोड परियोजनाओं को जोड़ने का प्रस्ताव एक अन्य पूर्ण स्वामित्व वाली परियोजना NHIT ईस्टर्न प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (NEPPL) के माध्यम से होगा।

आठ परियोजना परिसंपत्तियों का मौजूदा पोर्टफोलियो राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में स्थित है। प्रस्तावित सात सड़क परियोजनाओं के शामिल होने के बाद नौ राज्यों में विविधीकरण में सुधार होगा।

ये दो सहायक कंपनियां स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPVs) हैं, जिनमें SPV के बीच 100 प्रतिशत नकदी प्रवाह (cash flow) की सुविधा है। InvIT स्तर पर जुटाई गई धनराशि को लोन के रूप में दो SPVs- NHIIPL और NEPPL में डाला जाता है।

SPV से नकदी प्रवाह डिविडेंड, ब्याज के रूप में InvIT में प्रवाहित होगा और InvIT के लोन के रिपेमेंट में मदद करेगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि दो सहायक कंपनियों NHIIPL और NEPPL का नकदी प्रवाह, जिनके पास सभी 15 सड़क संपत्तियां हैं, NHIT में ऋण चुकाने के लिए उपलब्ध होंगी।

First Published : March 10, 2024 | 6:31 PM IST