इस साल कार परिचालन पर बढ़ती लागत से परेशान लोगों के लिए अगला साल अच्छी खबर ला सकता है। फ्रांस की कंपनी एमडीआई की एयर कार को साल 2010-11 में टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में उतार सकती है।
इस साल जून के अंत तक एमडीआई एयर फ्रांस के लिए एयर कार की पहली खेप भेजेगी। इसके कुछ महीने बाद ही यह कार बाजार में आम लोगों के लिए भी उतारी जाएगी।
ईमेल के जरिए पूछे गए प्रश्नों के जवाब में एमडीआई ने कहा, ‘हम सबसे पहले एयर फ्रांस के लिए कार बनाएंगे, जिनकी आपूर्ति कंपनी को जून 2009 तक कर दी जाएगी। जबकि जनता के लिए यह कार साल 2009 के अंत तक ही बाजार में आ पाएगी।’
देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में एयर कार बनाने के लिए एमडीआई के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। दोनों कंपनियों के बीच हुए इस करार में इस तकनीक को और विकसित करने की भी बात कही गई है।
दरअसल एयर कार में पेट्रोल, डीजल और गैस जैसे परंपरागत ईंधनों की जरूरत नहीं पड़ती है। एयर कार कम्प्रैस्ड गैस से चलती है। हालांकि कंपनी की कार में हाईब्रिड कार की तर्ज पर एयर और पेट्रोल, डीजल और एथेनॉल के मिश्रण को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, ‘अभी तक टाटा मोटर्स ने क म्प्रैस्ड एयर से चलने वाली इंजन तकनीकपर काम शुरू करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है।
टाटा मोटर्स के पास इस तकनीक को भारत में ही इस्तेमाल करने का लाइसेंस है। जैसे ही हमारे पास इस तकनीक पर काम शुरू होने की कोई खबर आएगी हम आपको जरूर बताएंगे।’
यह कार देश में लोगों के लिए निजी यातायात का सबसे सस्ता विकल्प होगी। फिलहाल बेंगलुरु की रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी की इलेक्ट्रिक कार ही सबसे किफायती यातायात मुहैया कराती है। एमडीआई ने 2-6 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाली एयर कार के कई मॉडल विकसित किए हैं।
यह कार नैनो से भी छोटी है और इसकी क्षमता 3 लोगों के बैठने की ही है। इस कार की सही कीमत इसके लॉन्च के समय ही बताई जाएगी।
लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर इस कार की कीमत 2.33 लाख रुपये से लेकर 8.69 लाख रुपये के बीच होने की बात कही गई है। इस कार के रखरखाव पर आने वाला खर्च भी काफी कम है।