facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

अदाणी समूह की लिस्टेड कंपनियों का शुद्ध लाभ दोगुना से ज्यादा, राजस्व में गिरावट

कंपनी के अधिकारी ने कहा कि समूह दो-तीन साल में 90,000 करोड़ रुपये के एबिटा का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

Last Updated- November 23, 2023 | 9:39 PM IST
Adani Power

अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का शुद्ध लाभ 2023-24 की पहली छमाही में सालाना आधार पर दोगुना से ज्यादा हो गया है जबकि इस अवधि में उनके राजस्व में गिरावट आई है।

समूह की सूचीबद्ध नौ फर्मों का शुद्ध लाभ अप्रैल-सितंबर की अवधि में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 107.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,929 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान इनकी शुद्ध बिक्री हालांकि 14 फीसदी घटकर 1.49 लाख करोड़ रुपये रही। बिजनेस स्टैंडर्ड की ओर से जुटाए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

इसकी तुलना में सेंसेक्स का हिस्सा रही कंपनियों की शुद्ध बिक्री इस अवधि में 8.1 फीसदी बढ़ी और शुद्ध लाभ में 13.3 फीसदी की उछाल आई।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारतीय दिग्गज पर अपने शेयरों में मनमुताबिक फेरबदल और खातों में धोखाधड़ी का कथित आरोप लगाया था।

इन आरोपों के बाद यह अदाणी समूह का पहला छमाही रिपोर्ट कार्ड है। अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों से इनकार किया है।

आंकड़ों के मुताबिक नौ कंपनियों के कर्ज की रकम अप्रैल-सितंबर में सालाना आधार पर 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

पहली छमाही में नकद शेष 43,160 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 33,200 करोड़ रुपये था।

समूह का एबिटा वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में 44,500 करोड़ रुपये रहा और पहली छमाही के प्रदर्शन के आधार पर यह वित्त वर्ष के आखिर तक 70,000 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।

कंपनी के अधिकारी ने कहा कि समूह दो-तीन साल में 90,000 करोड़ रुपये के एबिटा का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

अक्षय ऊर्जा, सोलर पैनल और एयरपोर्ट क्षेत्रों व कपनियों ने वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में एबिटा को आगे बढ़ाया।

समूह का पूंजीगत खर्च वित्त वर्ष 24 में करीब 20,000 करोड़ रुपये होगा और सबसे ज्यादा आवंटन ग्रीन हाइड्रोजन व एयरपोर्ट कारोबार के लिए किया गया है।

अदाणी के अधिकारियों ने ये बातें कही। समूह की मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का सकल कर्ज 30 सितंबर तक 42,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो छह महीने पहले 38,320 करोड़ रुपये था।

केआर चोकसी शेयर्स ऐंड सिक्योरिटीज ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, अदाणी एंटरप्राइजेज के सकल कर्ज में बढ़ोतरी निवेशकों के लिए चिंता का विषय नहीं है क्योंकि यह कंपनी की परिचालन आय की वृद्धि दर से कम है। चोकसी ने कहा, अदाणी एंटरप्राइजेज समूह के निवेश को इनक्यूबेट करती है।

निवेशकों को आने वाले समय में मिलने वाली संभावित वैल्यू पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि समूह अपने एयरपोर्ट कारोबार को सूचीबद्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी की आय नियंत्रण में है और बेहतर कर रही है, समूह को लेकर चिंता का कोई मतलब नहीं है।

अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड ने अपने पोर्टफोलियो में 11 रेक, लोनी इनलैंड कंटेनर डिपो और मुंबई व इंदौर में वेयरहाउस जोड़े हैं। लॉजिस्टिक्स परिसंपत्तियों के सुधरे हुए इस्तेमाल से एपीएसईजेड ने छमाही आधार पर सबसे ऊंचा रेल व वैगन वॉल्यूम दर्ज किया है।

First Published - November 23, 2023 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट