facebookmetapixel
प्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिशAI में भारत का जलवा! फ्रांस-जापान को पछाड़ा, अब कनाडा और इजरायल के करीबStock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहींआपने भी की दिवाली शॉपिंग? जानें Amazon-Flipkart पर किस चीज की हुई सबसे ज्यादा खरीदारीआपके फेंके हुए मोबाइल से बनेंगे देश के इलेक्ट्रिक वाहन! सरकार का नया प्लान चौंकाएगा

NDTV का अदाणी समूह की कंपनी को बोर्ड में दो निदेशक नियुक्त करने का ‘आमंत्रण’

Last Updated- December 11, 2022 | 7:03 PM IST
NDTV announces salary hike 'above industry average'

NDTV ने उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह को अपने निदेशक मंडल में दो ‘सीटें’ देने की पेशकश की है। एनडीटीवी ने बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत समूह को कंपनी में उसकी निर्गम-पूर्व 29.18 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में यह पेशकश की है। शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना से यह जानकारी मिली है। 

अदाणी समूह ने टेलीविजन नेटवर्क के संस्थापकों राधिका रॉय और प्रणय रॉय द्वारा समर्थित कंपनी को खरीदकर NDTV में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी। इसके बाद, इसने सार्वजनिक शेयरधारकों से अतिरिक्त 26 फीसदी हासिल करने के लिए एक खुली पेशकश की। खुली पेशकश में निवेशकों को NDTV के शेयर के मौजूदा भाव के मुकाबले कम कीमत की पेशकश की गई, इसके बावजूद 53 लाख से अधिक शेयरों की पेशकश हासिल हुई है। यह NDTV की करीब 8.26 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

NDTV में अदाणी समूह की कुल हिस्सेदारी 37.44 फीसदी

NDTV में अदाणी समूह की कुल हिस्सेदारी 37.44 फीसदी हो गई, जो संस्थापकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय की सामूहिक 32.26 फीसदी हिस्सेदारी से अधिक है। एनडीटीवी के निदेशक मंडल ने 9 दिसंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को आमंत्रित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उसके पास एनडीटीवी में 29.18 फीसजी इक्विटी हिस्सेदारी है। इस आधार पर उसे NDTV में दो निदेशक मनोनीत करने को आमंत्रित किया गया है।

नियुक्ति पर 23 दिसंबर, 2022 को निदेशक मंडल की बैठक में होगी चर्चा

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा गया है कि इस नियुक्ति पर 23 दिसंबर, 2022 को होने वाली निदेशक मंडल की अगली बैठक में विचार किया जाएगा। NDTV में सबसे अधिक शेयरधारिता होने के कारण अदाणी समूह को समाचार प्रसारण कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने का भी अधिकार मिल गया है। हालांकि, एनडीटीवी की ओर से शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में खुली पेशकश के बाद कंपनी में अदाणी की हिस्सेदारी का उल्लेख नहीं है।

यह भी पढ़े: केरल में Adani Sea Port पर निर्माण फिर से शुरू

प्रवर्तकों के पास NDTV की 61.45 फीसदी हिस्सेदारी थी

अदाणी समूह द्वारा अधिग्रहण से पूर्व प्रवर्तकों के पास NDTV की 61.45 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसमें 1.88 करोड़ शेयर या 29.18 फीसदी वह हिस्सेदारी थी जो RRPR होल्डिंग प्राइवेट लि. के पास थी। प्रणय रॉय फिलहाल NDTV के चेयरपर्सन हैं। उनकी पत्नी राधिका रॉय कार्यकारी निदेशक हैं।

रॉय के पास कंपनी की 15.94 फीसदी और उनकी पत्नी के पास 16.32 फीसदी हिस्सेदारी है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अपनी 32.26 फीसदी हिस्सेदारी के साथ रॉय दंपति बोर्ड में बने रह सकते हैं। पिछले महीने रॉय दंपति ने RRPR के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वे NDTV के निदेशक मंडल में बने हुए हैं। अधिग्रहण के बाद अदाणी समूह ने अपने दो कार्यकारियों सुदीप्त भट्टाचार्य और संजय पुगलिया के साथ सेंथिल चेंगलवारायण को RRPR के बोर्ड में नियुक्त किया था।

First Published - December 11, 2022 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट