facebookmetapixel
₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव

NDTV का अदाणी समूह की कंपनी को बोर्ड में दो निदेशक नियुक्त करने का ‘आमंत्रण’

Last Updated- December 11, 2022 | 7:03 PM IST
NDTV announces salary hike 'above industry average'

NDTV ने उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह को अपने निदेशक मंडल में दो ‘सीटें’ देने की पेशकश की है। एनडीटीवी ने बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत समूह को कंपनी में उसकी निर्गम-पूर्व 29.18 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में यह पेशकश की है। शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना से यह जानकारी मिली है। 

अदाणी समूह ने टेलीविजन नेटवर्क के संस्थापकों राधिका रॉय और प्रणय रॉय द्वारा समर्थित कंपनी को खरीदकर NDTV में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी। इसके बाद, इसने सार्वजनिक शेयरधारकों से अतिरिक्त 26 फीसदी हासिल करने के लिए एक खुली पेशकश की। खुली पेशकश में निवेशकों को NDTV के शेयर के मौजूदा भाव के मुकाबले कम कीमत की पेशकश की गई, इसके बावजूद 53 लाख से अधिक शेयरों की पेशकश हासिल हुई है। यह NDTV की करीब 8.26 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

NDTV में अदाणी समूह की कुल हिस्सेदारी 37.44 फीसदी

NDTV में अदाणी समूह की कुल हिस्सेदारी 37.44 फीसदी हो गई, जो संस्थापकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय की सामूहिक 32.26 फीसदी हिस्सेदारी से अधिक है। एनडीटीवी के निदेशक मंडल ने 9 दिसंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को आमंत्रित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उसके पास एनडीटीवी में 29.18 फीसजी इक्विटी हिस्सेदारी है। इस आधार पर उसे NDTV में दो निदेशक मनोनीत करने को आमंत्रित किया गया है।

नियुक्ति पर 23 दिसंबर, 2022 को निदेशक मंडल की बैठक में होगी चर्चा

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा गया है कि इस नियुक्ति पर 23 दिसंबर, 2022 को होने वाली निदेशक मंडल की अगली बैठक में विचार किया जाएगा। NDTV में सबसे अधिक शेयरधारिता होने के कारण अदाणी समूह को समाचार प्रसारण कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने का भी अधिकार मिल गया है। हालांकि, एनडीटीवी की ओर से शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में खुली पेशकश के बाद कंपनी में अदाणी की हिस्सेदारी का उल्लेख नहीं है।

यह भी पढ़े: केरल में Adani Sea Port पर निर्माण फिर से शुरू

प्रवर्तकों के पास NDTV की 61.45 फीसदी हिस्सेदारी थी

अदाणी समूह द्वारा अधिग्रहण से पूर्व प्रवर्तकों के पास NDTV की 61.45 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसमें 1.88 करोड़ शेयर या 29.18 फीसदी वह हिस्सेदारी थी जो RRPR होल्डिंग प्राइवेट लि. के पास थी। प्रणय रॉय फिलहाल NDTV के चेयरपर्सन हैं। उनकी पत्नी राधिका रॉय कार्यकारी निदेशक हैं।

रॉय के पास कंपनी की 15.94 फीसदी और उनकी पत्नी के पास 16.32 फीसदी हिस्सेदारी है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अपनी 32.26 फीसदी हिस्सेदारी के साथ रॉय दंपति बोर्ड में बने रह सकते हैं। पिछले महीने रॉय दंपति ने RRPR के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वे NDTV के निदेशक मंडल में बने हुए हैं। अधिग्रहण के बाद अदाणी समूह ने अपने दो कार्यकारियों सुदीप्त भट्टाचार्य और संजय पुगलिया के साथ सेंथिल चेंगलवारायण को RRPR के बोर्ड में नियुक्त किया था।

First Published - December 11, 2022 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट