कंपनियां

Nayara Energy का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू गिरा

Published by
भाषा
Last Updated- February 12, 2023 | 2:50 PM IST

भारत की दूसरी बड़ी निजी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी नायरा एनर्जी के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में दो प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। करीब एक महीने तक रखरखाव संबंधी बंदी रहने और अप्रत्याशित लाभ कर से उसके मार्जिन पर असर पड़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 869.8 करोड़ रुपये रहा है जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 850.3 करोड़ रुपये था।

कंपनी का परिचालन राजस्व बीती तिमाही में घटकर 24,757.7 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 32,412.9 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक, उसके राजस्व में गिरावट की मुख्य वजह यह रही कि गुजरात के वाडिनार स्थित रिफाइनरी को नवंबर में करीब एक महीने तक रखरखाव संबंधी गतिविधियों के लिए बंद रखा गया था।

करीब चार लाख बैरल प्रतिदिन की क्षमता वाली इस रिफाइनरी के एक महीने तक बंद होने से इसके कारोबार पर असर पड़ा। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में नायरा एनर्जी ने एक लाख करोड़ रुपये के कारोबार पर 6,226.9 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1.19 लाख करोड़ रुपये के कारोबार पर 1,029.9 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। नायरा एनर्जी देश भर में 6,497 पेट्रोल पंप भी संचालित करती है जो देशभर में मौजूद कुल पेट्रोप पंप का 7.5 प्रतिशत है।

First Published : February 12, 2023 | 2:50 PM IST