facebookmetapixel
Budget 2026: डेट फंड, गोल्ड और होम लोन- एक्सपर्ट्स को बजट में इन सुधारों की उम्मीद2025 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारत ने बनाया नया रिकॉर्डअपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया10 साल में बैंकों का लोन ₹67 लाख करोड़ से ₹191 लाख करोड़ पहुंचा, लेकिन ये 4 राज्य अब भी सबसे पीछेबीमा सेक्टर में कमाई का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी को बनाया टॉप पिकQ3 Results 2026: TCS से लेकर HCL Tech और आनंद राठी तक, सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजेGold Silver Price Today: सोना चांदी ऑल टाइम हाई पर; खरीदारी से पहले चेक करें रेट

एनएसीएल ने बढ़ाई कार्यशील पूंजी

Last Updated- December 07, 2022 | 12:46 PM IST

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय से बनी कंपनी नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसीआईएल) ने विमान ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाकर 9,500 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है।


हालांकि ऐसा करने से कंपनी के मुनाफे पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘ अभी यह कीमतें जुलाई से सितंबर तक तीन महीने के लिए ही बढ़ाई गई हैं। तेल की कीमतें बढ़ने और बाजार में नकदी की कमी से उबरने के  लिए यह फैसला किया गया है।’

अधिकारी के मुताबिक यह दूसरी बार है जब पिछले साल नवंबर में विलय के बाद एयर इंडिया ने अपनी कार्यशील पूंजी में इजाफा किया है। सूत्रों के अनुसार विलय के बाद दोनों कंपनियों की कार्यशील पूंजी लगभग 6,500 करोड़ रुपये थी। बाद में इसे बढ़ाकर 8,000 करोड़ रुपये किया गया और अब इसे 9,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है। माना जा रहा है कि हाल ही में राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने उड्डयन मंत्रालय को कंपनियों के विलय की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में बढ़ते खर्च के बारे में जानकारी दी थी।

कंपनी ने बताया था कि कंपनी की बढ़ती लागत के लिए ऋण पर बढ़ती ब्याज दर भी काफी हद तक जिम्मेदार है। एक तरफ जहां विमान ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण कंपनी के ईंधन बिल में पिछले वित्त वर्ष लगभग 410 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं ऋण पर ब्याज दर बढ़ने से कंपनी के ऊपर लगभग 378 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा है।

First Published - July 22, 2008 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट