Myntra End Of Reason Sale: वालमार्ट के निवेश और फ्लिपकार्ट ग्रुप के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन क्षेत्र की खुदरा रिटेलर मिंत्रा ने अपने साझेदारों के नेटवर्क के जरिये रोजगार के 20,000 से ज्यादा अस्थायी अवसर पैदा किए हैं। यह उसकी प्रमुख सेल-एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस)- के 22वें संस्करण की तैयारी के तहत किए गए हैं जो 31 मई से शुरू हो रही है। इस अतिरिक्त कार्यबल को लॉजिस्टिक, ग्राहक सहायता और अंतिम छोर तक डिलिवरी पहुंचाने को बढ़ावा देने के लिए तैनात किया जा रहा है।
मिंत्रा के गोदामों में भर्ती नए कर्मचारियों में करीब 22 प्रतिशत महिलाएं हैं। इन्हें बेंगलूरु, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली जैसे प्रमुख केंद्रों के आपूर्ति केंद्रों में छंटाई, ग्रेडिंग और पैकिंग जैसे काम सौंपे गए हैं। कंपनी ने विस्तार किए गए इस कार्यबल की भौगोलिक विविधता पर प्रकाश डाला है। इसमें देश भर से भर्ती लोग शामिल हैं। इन्हें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों से शामिल किया गया है।
यह कदम मिंत्रा के सबसे बड़े वार्षिक सेल कार्यक्रम में से एक से पहले उसके परिचालन विस्तार को बताता है। कंपनी सभी तरह की भर्ती और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व पर जोर देते हुए ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने की योजना बना रही है। मिंत्रा के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी गोविंदराज एमके ने कहा, ‘मांग में अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए ईओआरएस के 22वें संस्करण के लिए 20,000 से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन हमारी ‘ग्राहक पहले’ की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’