राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को मिले 5.52 लाख शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:06 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाल में बंद हुए 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को कंपनी के 5.52 लाख शेयर मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। अंबानी के पास अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के 80.52 लाख शेयर हो गए हैं। राइट्स इश्यू से पहले उनके पास 75 लाख शेयर थे। अब उनके पास कंपनी के 0.12 फीसदी शेयर हो गए हैं।
अंबानी की पत्नी नीता और बच्चों ईशा, आकाश और अनंत को भी राइट्स इश्यू में 5.52-5.52 लाख शेयर मिले हैं। इनके पास भी अब कंपनी के 0.12-0.12 फीसदी शेयर हो गए हैं। कुल मिलाकर राइट्स इश्यू में प्रवर्तक समूह को 22.50 करोड़ शेयर मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 50.29 फीसदी हो गई है, जो पहले 50.07 फीसदी थी। अब कंपनी में सार्वजनिक शेयरधारिता 49.93 फीसदी से घटकर 49.71 फीसदी रह गई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने राइट्स इश्यू में 2.47 करोड़ शेयर हासिल किए हैं। इससे एलआईसी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 37.18 करोड़ शेयर या छह फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। कुल मिलाकर सार्वजनिक शेयरधारकों ने राइट्स इश्यू में 19.74 करोड़ शेयर हासिल किए।
अंबानी की कंपनी ने 30 अप्रैल को 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की घोषणा की थी। यह देश का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू रहा। इसके तहत हर  15 शेयर के लिए एक शेयर की पेशकश 1,257 रुपये के मूल्य पर की गई थी। यह 30 अप्रैल को कंपनी के शेयर के बंद मूल्य से 14 फीसदी कम था। इस इश्यू को 1.6 गुना आवेदन मिले। शेयरों के लिए कुल 84,000 करोड़ रुपए की बोलियां मिली थीं।
राइट्स इश्यू लेने वाले शेयरधारकों ने सिर्फ 25 फीसदी रकम का भुगतान किया और बाकी दो किस्तों अगले साल मई व नवंबर में देना है। कंपनी ने पहले यह जानकारी दी थी।

First Published : June 12, 2020 | 12:13 AM IST