कंपनियां > मोजर बेयर ने की 130 एफसीसीबी की पुनर्खरीद
मोजर बेयर इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी द्वारा 130 विदेशी मुद्रा परिवर्तित बांडों की दो चरणों में पुर्नखरीद की गयी है। इस पुर्नखरीद के लिए कंपनी ने 30.6 लाख डॉलर की राशि का भुगतान किया है।