facebookmetapixel
Fiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूर

माइंडट्री करेगी एजटेकसॉफ्ट का अधिग्रहण

Last Updated- December 06, 2022 | 1:04 AM IST

घरेलू सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) बाजार के सबसे बड़े सौदे में माइंडट्री कंसल्टिंग ने एजटेकसॉफ्ट को खरीदने की तैयारी कर ली है।


माइंडट्री आउटसोर्सिंग उत्पाद विकसित करने वाली मझले दर्जे की इस कंपनी का अधिग्रहण तकरीबन 400 करोड़ रुपये में कर ने की योजना बना रही है। दोनों कंपनियां बेंगलूर की हैं।


सूत्रों के मुताबिक इस सौदे को दो दिन के भीतर अमली जामा पहना दिया जाएगा। हालांकि दोनों कंपनियों के प्रवक्ताओं ने संपर्क किए जाने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बहरहाल, इस सौदे में यस बैंक बैंकर की भूमिका निभा रहा है।


माइंडट्री प्राइवेट इक्विटी ई4ई और कनान पार्टनर्स से एजटेकसॉफ्ट की 34 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बाद वह खुले बाजार में कंपनी के अधिग्रहण की पेशकश कर देगी। फिलहाल एजटेकसॉफ्ट के 42.67 फीसद शेयर गैर संस्थागत हाथों में हैं। इसमें संस्थागत हिस्सेदारी 17.5 फीसद है। कंपनी के प्रमोटरों के पास इसके 36.21 फीसद शेयर हैं।


माना जा रहा है कि इस अधिग्रहण के साथ ही भारत में मझले दर्जे की आईटी कंपनियों के विलय का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वैसे भी रुपये की मजबूती, अमेरिकी मंजूरी और आईटी खर्चे में कमी की मार ये कंपनियां काफी समय से सह रही हैं और उसका खामियाजा भी भुगत रही हैं।


माइंडट्री का आकार इस अधिग्रहण के बाद बहुत बढ़ जाएगा। दोनों कंपनियों के बीच काफी समानताएं हैं और माइंडट्री को इस सौदे से कारोबारी बढ़त भी मिलेगी।एजटेकसॉफ्ट के पास 2,200 से ज्यादा कर्मचारी हैं और वह मुख्य तौर पर उत्तर अमेरिकी, यूरोपीय, भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई बाजार में कारोबार करती है। भारत में उसके 4 आपूर्ति केंद्र हैं। जानकारों के मुताबिक माइंडट्री के लिए यह सौदा बहुत मुफीद है क्योंकि कंपनी जल्द ही 4,000 करोड़ रुपये की कंपनी बनना चाहती है।


माइंडट्री अभी 1,100 अरब रुपये की कंपनी है और इस सौदे से उसके ग्राहकों की तादाद काफी बढ़ जाएगी। दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों का भी एक दूसरे के साथ बेहतर तालमेल है, जिसका फायदा कारोबार करने में होगा। वैसे भी माइंडट्री आईटी के मोर्चे पर अच्छी है, तो एजटेकसॉफ्ट को आउटसोर्सिंग उत्पाद विकसित करने में महारत हासिल है।

First Published - May 2, 2008 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट