माइंडट्री ने जुटा लिए 100 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:03 PM IST

आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) और शोध एवं विकास सेवा कंपनी माइंडट्री ने एचएसबीसी और सिटीबैंक से लंबे समय के लिए 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।


कंपनी ने अपने संचालन खर्च और पूंजीगत खर्च को पूरा करने के लिए यह राशि जुटाई है। कंपनी ने इस राशि का इस्तेमाल एजटेकसॉफ्ट कंपनी के अधिग्रहण, अपनी विस्तार योजनाओं और चेन्नई में एक कैम्पस खोलने की योजना भी शामिल है। इस कैम्पस में एक साथ तकरीबन 3,000 लोग काम कर सकेंगे।

माइंडट्री के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक कृष्णकुमार नटराजन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में एक विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) के लिए भूमि खरीदी है। इसने भुवनेश्वर में भी एक कैम्पस के लिए तकरीबन 17 एकड़ भूमि की खरीद की है। इस परिसर के इस साल के अंत तक बन कर तैयार हो जाने की संभावना है।

ताजा ऋण के साथ अब कंपनी पर तकरीबन 180 करोड़ रुपये का कर्ज भार हो गया है। कंपनी के सीएफओ रोस्तोव रावानन के मुताबिक कंपनी एजटेकसॉफ्ट में तकरीबन 70 करोड़ रुपये में 17 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने में सफल रही है। इसके लिए ओपन ऑफर बुधवार को बंद हुआ।

First Published : July 19, 2008 | 1:03 AM IST