कंपनियां

माइक्रोसॉफ्ट ने AI आधारित को-पायलट फीचर पेश किया

Published by
सौरभ लेले
Last Updated- May 09, 2023 | 10:12 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने करीब 600 ग्राहकों के लिए माइक्रोसॉफ्ट365 में AI-केंद्रित को-पायलट फीचर पेश किया है। ये ग्राहक अब ओपनएआई (OpenAI) के इमेज जेनरेटर टूल डेल-ई को पावरपॉइंट में एकीकृत कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने मार्च में को-पायलट के बीटा वर्सन की घोषणा की थी, जिसे लोगों को डॉक्यूमेंट तैयार करने, बैठकें, ईमेल, प्रजेंटेशन आदि में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।

कंपनी ने खुलासा किया है कि अब तक उसने नए फीचर को 20 उद्यम ग्राहकों के साथ आजमाया है, जिनमें शेव्रोन, गुडईयर, जरनल मोटर्स और डाउ मुख्य रूप से शामिल हैं।

Also Read: Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट में फिर चली छंटनी की तलवार, गई 559 कर्मचारियों की नौकरी

कंपनी ने कहा है कि उसने अब को-पायलट टूल के लिए को-पायलट व्हाइटबोर्ड जैसे अतिरिक्त क्षमताओं के साथ अर्ली एक्सेस प्रोग्राम पेश किया है, जिससे माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की मीटिंग में मदद मिलेगी।

First Published : May 9, 2023 | 10:12 PM IST