टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में एक बार फिर से छंटनी की तलवार चली है। कंपनी ने अपने सिएटल ऑफिस के 559 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। द सिएटल टाइम्स की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। ये सभी कर्मचारी वाशिंगटन में बेलेव्यू (Bellevue) और रेडमंड (Redmond) ऑफिस में काम करते थे। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अब तक सिएटल एरिया में ही 2,700 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है।
छंटनी की घोषणा वाशिंगटन स्टेट एंप्लॉयमेंट सिक्योरिटी विभाग ने की है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में ही 10,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। फरवरी में कंपनी में छंटनी का एक दौर भी चला जिसमें रेडमंड (Redmond), बेलेव्यू (Bellevue) और इसाक्वा (Issaquah) ऑफिस में काम करने वाले 617 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था।
Microsoft के एक प्रवक्ता ने छंटनी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘नवीनतम छंटनी जनवरी में घोषित रेवेन्यू (revenue) और कॉस्ट स्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर की गई है।’ वाशिंगटन में स्थित या वहां से संचालित होने वाली टेक फर्मों ने अब तक 32,000 से अधिक नौकरियों में कटौती की है।