facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौकाWalmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहरऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिकाDelhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप

मेट्रो ब्रांड्स को बिक्री घटने की आशंका

Last Updated- December 11, 2022 | 9:46 PM IST

वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही के दौरान बिक्री में दमदार वृद्धि दर्ज करने के बाद प्रमुख फुटवियर कंपनी मेट्रो ब्रांड्स को बिक्री पर तीसरी लहर का प्रभाव दिखना शुरू हो गया है। कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर उसके स्टोरों में ग्राहकों की आवक घटने लगी है जिससे चौथी तिमाही के दौरान बिक्री प्रभावित होने की आशंका है।
तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के राजस्व में सालाना आधार पर 59 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी जिसे मुख्य तौर शादी-ब्याह एवं त्योहारी सीजन से रफ्तार मिली थी।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी निसान जोसेफ ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हम अपने स्टोरों में लोगों की आवक और खपत पर तीसरी लहर का प्रभाव पहले से ही देख रहे हैं।’ हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि तीसरी लहर अधिक समय तक नहीं टिकेगी क्योंकि अधिकतर देशों में वह तेजी से खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि मौजूदा लहर के दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक पिछली दो तिमाहियों की तरह सख्त नहीं है।
जूता बनाने वाली प्रमुख कंपनी ने उम्मीद जताई कि उसका कर पश्चात मुनाफा मार्जिन 12 फीसदी के दायरे में रहेगा। वित्त वर्ष 2022 के पहले नौ महीनों के दौरान वह बढ़कर 15 फीसदी हो चुका है। जोसेफ ने यह भी कहा कि सकल मार्जिन भी 53 से 55 फीसदी के दायरे में सामान्य रहने के आसार हैं जो तीसरी तिमाही में 59.1 फीसदी रहा था।
तीसरी तिमाही इसे एंड-ऑफ-सीजन सेल से बल मिला था। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि 53 से 55 फीसदी के दायरे में एक अच्छा रिटेल ऑपरेटर परिचालन कर सकता है और वह कीमत ग्राहकों के लिए भी उपयुक्त रहेगी।’
कंपनी अपने केवल 10 फीसदी स्टॉक को छूट के साथ बेचती है और यही आंकड़ा आगे भी बरकरार रहेगा। जोसेफ ने कहा कि कंपनी के पास अधिक इन्वेंट्री नहीं है और इसलिए वह उसे छूट के साथ अधिक स्टॉक को खपाने की जरूरत नहीं है।
तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 39 नए स्टोर खोले जो किसी तिमाही के दौरान कंपनी के नए स्टोर खुलने का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही कंपनी के स्टोरों की कुल संख्या बढ़कर 629 हो गई। इसमें मेट्रो, मोची, क्रॉक्स और वाकवे यानी सभी फॉर्मेट के स्टोर शामिल हैं।

First Published - January 21, 2022 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट