पीवीआर और आईनॉक्स लीजर के निदेशक मंडलों ने दोनों इकाइयों के विलय को मंजूरी दे दी है और संयुक्त इकाई का नाम पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड मेंं होगा। हर तरह की मंजूरी हासिल किए जाने के बाद दोनोंं कंपनियों के बीच विलय प्रभावी हो जाएगा। कंपनियोंं को क्रमश: पीवीआर व आईनॉक्स के शेयरधारकों, स्टॉक एक्सचेंजों, सेबी व अन्य नियामकीय मंजूरी हासिल करनी होगी।
दोनोंं कंपनियोंं के प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले छह से नौ मही ने में विलय पूरा हो जाएगा। आईनॉक्स के शेयरधारकों को हर 10 शेयर के बदले पीवीआर के तीन शेयर मिलेंगे। पीवीआर ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में ये बातें कही है। ऐक्सिस कैपिटल ने पीवीआर को शेयर अदला-बदली अनुपात पर अपनी राय दी है, वहीं अन्स्र्ट ऐंड यंग मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज ने आईनॉक्स के लिए सलाहकार का काम किया है। विलय के बाद बनने वाली इकाई मेंं पीवीआर के प्रवर्तकों की 10.62 फीसदी हिस्सदारी होगी जबकि आईनॉक्स के प्रवर्तकों क पास 16.66 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसएसपीए ऐंड कंपनी और पंजीकृत वैल्युअर बंसी एस मेहता ऐंड कंपनी की पार्टनर दृष्टि देसाई की नियुक्ति क्रमश: पीवीआर और आईनॉक्स ने की थी, जिन्होंंने शेयर अदला-बदली अनुपात की सिफारिश की, जिसे संबंधित बोर्डों ने स्वीकार कर लिया। पीवीआर ने स्टॉक एक्सचेंंजोंं को बताया, विलय के बाद पीवीआर के मौजूदा प्रवर्तकों के साथ आईनॉक्स के प्रवर्तक विलय वाली इकाई के सह-प्रवर्तक बन जाएंगे। योजना के प्रभावी होने के बाद विलय वाली इकाई के निदेशक मंडल का पुनर्गठन होगा और कुल 10 सदस्य इसमेंं शामिल होंगे। दोनोंं की प्रवर्तक परिवारों के पास इसमें समान प्रतिनिधित्व होगा और बोर्ड में उनके दो-दो सदस्य होंगे।
अजय बिजली को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया जाएगा और संजीव कुमार को कार्यकारी निदेशक बनाया जाएगा। पवन कुमार जैन बोर्ड के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त होंगे।
सिद्धार्थ जैन को संयुक्त इकाई का गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया जाएगा। मौजूदा स्कीन की ब्रांडिंग पीवीआर व आईनॉक्स के तौर पर बनी रहेगी और विलय के बाद खुलने वाले नए सिनेमाघरों की ब्रांडिंग पीवीआर आईनॉक्स के तौर पर होगी।
विज्ञप्ति में पीवीआर के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय बिजली के हवाले से कहा गया है, दोनों ब्रांडों के बीच साझेदारी उपभोक्ताओं को अपने विजन के केंद्र में रखेगी और उन्हें बेहतर सिनेमा का अनुभव प्रदान करेगी। महामारी के कारण सिनेमा क्षेत्र पर खासा बुरा असर पड़ा है और तमाम चुनौतियों से जूझते हुए इसमेंं सुधार अहम होगा।
आईनॉक्स लीजर के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने कहा, चूंकि अवरोधों के बीच हम उद्योग में सुधार की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में इस तरह की साझेदारी उत्पादकता में इजाफा करेगा और हम नए बाजारोंं तक पहुंचेंगे और लागत से जुड़े कई फायदे भी हमें मिलेंगे।
पीवीआर अभी 73 शहरों में 871 स्क्रीन का परिचालन कर रही है जबकि आईनॉक्स 72 शहरों मेंं 675 स्क्रीन का परिचालन कर रही है। संयुक्त इकाई देश में सबसे बड़ी सिनेमा कंपनी होगी और 109 शहरों में उसके 1,546 स्क्रीन होंगे।