facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

पीवीआर व आईनॉक्स लीजर का विलय

Last Updated- December 11, 2022 | 8:31 PM IST

पीवीआर और आईनॉक्स लीजर के निदेशक मंडलों ने दोनों इकाइयों के विलय को मंजूरी दे दी है और संयुक्त इकाई का नाम पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड मेंं होगा। हर तरह की मंजूरी हासिल किए जाने के बाद दोनोंं कंपनियों के बीच विलय प्रभावी हो जाएगा। कंपनियोंं को क्रमश: पीवीआर व आईनॉक्स के शेयरधारकों, स्टॉक एक्सचेंजों, सेबी व अन्य नियामकीय मंजूरी हासिल करनी होगी।
दोनोंं कंपनियोंं के प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले छह से नौ मही ने में विलय पूरा हो जाएगा। आईनॉक्स के शेयरधारकों को हर 10 शेयर के बदले पीवीआर के तीन शेयर मिलेंगे। पीवीआर ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में ये बातें कही है। ऐक्सिस कैपिटल ने पीवीआर को शेयर अदला-बदली अनुपात पर अपनी राय दी है, वहीं अन्स्र्ट ऐंड यंग मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज ने आईनॉक्स के लिए सलाहकार का काम किया है। विलय के बाद बनने वाली इकाई मेंं पीवीआर के प्रवर्तकों की 10.62 फीसदी हिस्सदारी होगी जबकि आईनॉक्स के प्रवर्तकों क पास 16.66 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसएसपीए ऐंड कंपनी और पंजीकृत वैल्युअर बंसी एस मेहता ऐंड कंपनी की पार्टनर दृष्टि देसाई की नियुक्ति क्रमश: पीवीआर और आईनॉक्स ने की थी, जिन्होंंने शेयर अदला-बदली अनुपात की सिफारिश की, जिसे संबंधित बोर्डों ने स्वीकार कर लिया। पीवीआर ने स्टॉक एक्सचेंंजोंं को बताया, विलय के बाद पीवीआर के मौजूदा प्रवर्तकों के साथ आईनॉक्स के प्रवर्तक विलय वाली इकाई के सह-प्रवर्तक बन जाएंगे। योजना के प्रभावी होने के बाद विलय वाली इकाई के निदेशक मंडल का पुनर्गठन होगा और कुल 10 सदस्य इसमेंं शामिल होंगे। दोनोंं की प्रवर्तक परिवारों के पास इसमें समान प्रतिनिधित्व होगा और बोर्ड में उनके दो-दो सदस्य होंगे।
अजय बिजली को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया जाएगा और संजीव कुमार को कार्यकारी निदेशक बनाया जाएगा। पवन कुमार जैन बोर्ड के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त होंगे।
सिद्धार्थ जैन को संयुक्त इकाई का गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया जाएगा। मौजूदा स्कीन की ब्रांडिंग पीवीआर व आईनॉक्स के तौर पर बनी रहेगी और विलय के बाद खुलने वाले नए सिनेमाघरों की ब्रांडिंग पीवीआर आईनॉक्स के तौर पर होगी।
विज्ञप्ति में पीवीआर के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय बिजली के हवाले से कहा गया है, दोनों ब्रांडों के बीच साझेदारी उपभोक्ताओं को अपने विजन के केंद्र में रखेगी और उन्हें बेहतर सिनेमा का अनुभव प्रदान करेगी। महामारी के कारण सिनेमा क्षेत्र पर खासा बुरा असर पड़ा है और तमाम चुनौतियों से जूझते हुए इसमेंं सुधार अहम होगा।
आईनॉक्स लीजर के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने कहा, चूंकि अवरोधों के बीच हम उद्योग में सुधार की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में इस तरह की साझेदारी उत्पादकता में इजाफा करेगा और हम नए बाजारोंं तक पहुंचेंगे और लागत से जुड़े कई फायदे भी हमें मिलेंगे।
पीवीआर अभी 73 शहरों में 871 स्क्रीन का परिचालन कर रही है जबकि आईनॉक्स 72 शहरों मेंं 675 स्क्रीन का परिचालन कर रही है। संयुक्त इकाई देश में सबसे बड़ी सिनेमा कंपनी होगी और 109 शहरों में उसके 1,546 स्क्रीन होंगे।

First Published - March 27, 2022 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट