कंपनियां

नवरात्र में मर्सिडीज का बेहतरीन प्रदर्शन, 9 दिनों में 2,500 से ज्यादा कारें बेचीं

मर्सिडीज ने पहले साल 2025 के लिए स्थिर वर्ष का अनुमान लगाया था और विदेशी मुद्रा दर में उतार-चढ़ाव व इनपुट लागत में इजाफे की वजह से वह अब तक 3 बार दाम बढ़ा चुकी है

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- October 06, 2025 | 10:38 PM IST

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज इंडिया ने नवरात्र के नौ दिनों में 2,500 से ज्यादा कारों की बिक्री करते हुए त्योहार के दौरान अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की। कंपनी ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से उपभोक्ताओं के मनोबल को बढ़ावा मिला। इस कारण सितंबर महीने की कंपनी की अब तक की सबसे अच्छी बिक्री रही और साथ ही दूसरी तिमाही में 5,119 गाड़ियों की बिक्री के साथ अब तक की सर्वा​धिक बिक्री रही।

सितंबर की बिक्री में 36 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। हालांकि वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में बिक्री वृद्धि सपाट रही क्योंकि तिमाही के पहले दो महीने के दौरान बिक्री में गिरावट देखी गई थी।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अ​धिकारी संतोष अय्यर ने कहा, ‘जीएसटी दरों में सही समय पर हुई कटौती ने निश्चित ही ग्राहकों का मनोबल बढ़ाया है, क्योंकि प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनिमय, परिचालन की बढ़ती लागत जैसी व्यापक आर्थिक चुनौतियों के कारण कारों की कीमतें बढ़ रही हैं। हमें उम्मीद है कि यह उत्साह शेष त्योहारी सीजन में भी रहेगा। हम बाजार के रुझानों पर बारीकी से ​नजर रखे हुए हैं और सतर्कता के साथ आशावादी बने हुए हैं।’

जुलाई और अगस्त के दौरान बिक्री में गिरावट रही। 15 अगस्त के बाद बिक्री तकरीबन ठप ही हो गई, क्योंकि ग्राहकों ने खरीदारी रोक ली। अय्यर ने कहा कि उसके बाद फिर से उछाल आना और तिमाही का समापन अब तक की सबसे अच्छी तिमाही बिक्री के साथ होना बड़ी उपलब्धि है। मर्सिडीज ने जीएसटी का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया है, जिससे कीमतों में औसतन 6 प्रतिशत की कमी आई है।

समूचे वर्ष के नजरिये में काफी ज्यादा बदलाव नहीं है। मर्सिडीज ने पहले साल 2025 के लिए स्थिर वर्ष का अनुमान लगाया था और विदेशी मुद्रा दर में उतार-चढ़ाव तथा इनपुट लागत में इजाफे की वजह से कंपनी वर्ष के दौरान अब तक 3 बार दाम बढ़ोतरी भी कर चुकी है। अय्यर ने कहा, ‘हम हालात पर करीब से नजर रखे हुए हैं और अगले साल दिसंबर के आसपास कीमतों पर फैसला करेंगे।’

अप्रैल और सितंबर 2025 के बीच मर्सिडीज ने देश में 9,357 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 4 प्रतिशत ज्यादा है।

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि धनतेरस और दीवाली जैसे आगामी त्योहारों के साथ त्योहारी खरीद का यह उत्साह अक्टूबर में भी जारी रहेगा, जिनमें सामान्य रूप से ग्राहकों की उत्साहपूर्ण खरीदारी होती है। हालांकि सभी मॉडलों की मांग जोरदार रही। लेकिन हमने लॉन्ग व्हीलबेस ईक्लास, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस और जी63 एएमजी एसयूवी जैसे प्रमुख मॉडलों की अब तक की सर्वा​धिक मासिक बिक्री दर्ज की।’

First Published : October 6, 2025 | 10:31 PM IST