facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

क्षेत्रीय बाजार कब्जाने चले मीडिया मुगल

Last Updated- December 07, 2022 | 3:03 PM IST

मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक आगामी एक साल में भारत में स्टार ब्रांड के अंतर्गत 6 क्षेत्रीय चैनलों को शुरू करने की योजना बना रहा है।


प्रस्तावित योजना के तहत न्यूज कॉर्प भारत में 400 करोड़ रुपये (10 करोड़ डॉलर) का निवेश करेगी। मुंबई में रुपर्ट मर्डोक ने बताया बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन में टेलिविजन पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों का अच्छा बाजार है, वहीं एशिया में भी इसका तेजी से विस्तार हो रहा है।

इसका कारण यह है कि भारत में शिक्षित और समृद्ध मध्यवर्ग की तादात बहुत अधिक है। यही वजह है कि कंपनी इस ओर ध्यान दे रही है। हालांकि मर्डोक ने इस बात का भी जिक्र किया कि पहले उन्हें यह बताया गया था कि स्थानीय चैनलों और समाचारपत्रों को विज्ञापन की किल्लत झेलनी पड़ सकती है, जिससे मीडिया कारोबार पर असर पडने की संभावना है। मर्डोक को मीडिया क्षेत्र में अधिग्रहण का महारत हासिल है।

मर्डोक ने बताया कि वह भारत में अपने पत्रकारों की मौजूदा संख्या 25 को बढ़ाकर 70 करने की भी योजना है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल डाऊ जोंस एंड कंपनी का भी अधिग्रहण किया है। मर्डोक ने कहा कि शेयर बाजार में भारत की प्रमुख कंपनियाें की क्षमताओं को देखते हुए कंपनी डाऊ जोंस इंडिया टाइटंस 30 स्टॉक इंडेक्स को शुरू कर रही है। इस इंडेक्स को पेश करने के बारे में मर्डोक ने बताया कि दुनिया आर्थिक और वित्तीय स्तर पर बदल रही है और भारत का इसमें अहम योगदान है।

उन्होंने बताया कि इंडेक्स में भारत की पांच शीर्ष कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और लार्सन एंड टूब्रो को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इंडेक्स को तीन क्षेत्रों में पेश किया जाएगा। इसमें वित्तीय, मूल सामग्री और तेल एवं गैस है। उन्होंने बताया कि वे डिजिटल स्तर पर विकास कर रहे मोबाइल खंड पर भी विचार कर रही है।

अगले 12 माह में कंपनी करेगी 6 क्षेत्रीय चैनलों की शुरुआत
करीब 400 करोड़ रुपये खर्च करने की है योजना
डाऊ जोंस इंडिया टाइटंस 30 स्टॉक इंडेक्स पेश
शीर्ष भारतीय कंपनियों को किया शामिल

First Published - August 5, 2008 | 12:53 AM IST

संबंधित पोस्ट