facebookmetapixel
क्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्क

Max Healthcare: लखनऊ में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मैक्स

Max Healthcare: दिल्ली का यह समूह 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ अगले चार से पांच वर्षों में 4,200 बिस्तर जोड़ने और क्षमता दोगुनी करने की योजना बना रहा है।

Last Updated- April 16, 2024 | 10:43 PM IST
Max Healthcare Q2: Net profit up 1.9% at Rs 281.81 cr, revenue rises 25%

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लखनऊ में अस्पताल विकसित करने के लिए 2,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। लखनऊ में उसने पहले 940 करोड़ रुपये में 550 बिस्तर वाले सहारा अस्पताल का अधिग्रहण किया था। उसका लक्ष्य उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी भागीदार’ बनना है।

दिल्ली का यह समूह 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ अगले चार से पांच वर्षों में 4,200 बिस्तर जोड़ने और क्षमता दोगुनी करने की योजना बना रहा है। यह नया निवेश इसी योजना के तहत किया जाएगा। समूह के पास अभी 4,000 बिस्तर हैं और पांच वर्षों में यह संख्या बढ़कर 8,200 हो जाएगी।

कंपनी ने पिछले साल गोमती नगर में 940 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 27 एकड़ में फैले सहारा अस्पताल का अधिग्रहण किया था और उसका नाम बदलकर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (लखनऊ) कर दिया। इसमें 285 बेड हैं। इसके साथ ही मैक्स की लखनऊ यात्रा शुरू हुई थी। नए निवेश के साथ ही कंपनी न केवल लखनऊ बल्कि उप्र में सबसे बड़ी अस्पताल श्रंखला बन जाएगी।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बात करते हुए मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा कि समूह ने गोमती नगर अस्पताल को उन्नत बनाने और लखनऊ के शहीद पथ में 5.6 एकड़ भूमि पर 500 बिस्तरों वाला नया अस्पताल बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

इसमें से 150-200 करोड़ रुपये गोमती नगर अस्पताल में मेडिकल सुविधाएं अपग्रेड करने, 265 बेड जोड़ने और बुनियादी ढांचा नवीकृत करने में खर्च किए जाएंगे। शहीद पथ अस्पताल के लिए जमीन 167 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदी गई थी। कंपनी को उम्मीद है कि राज्य में दोनों अस्पतालों के जरिये 10,000 से अधिक नौकरियां सृजित होंगी।

First Published - April 16, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट