facebookmetapixel
शेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजरQ3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंका

Max Healthcare: लखनऊ में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मैक्स

Max Healthcare: दिल्ली का यह समूह 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ अगले चार से पांच वर्षों में 4,200 बिस्तर जोड़ने और क्षमता दोगुनी करने की योजना बना रहा है।

Last Updated- April 16, 2024 | 10:43 PM IST
Max Healthcare Q2: Net profit up 1.9% at Rs 281.81 cr, revenue rises 25%

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लखनऊ में अस्पताल विकसित करने के लिए 2,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। लखनऊ में उसने पहले 940 करोड़ रुपये में 550 बिस्तर वाले सहारा अस्पताल का अधिग्रहण किया था। उसका लक्ष्य उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी भागीदार’ बनना है।

दिल्ली का यह समूह 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ अगले चार से पांच वर्षों में 4,200 बिस्तर जोड़ने और क्षमता दोगुनी करने की योजना बना रहा है। यह नया निवेश इसी योजना के तहत किया जाएगा। समूह के पास अभी 4,000 बिस्तर हैं और पांच वर्षों में यह संख्या बढ़कर 8,200 हो जाएगी।

कंपनी ने पिछले साल गोमती नगर में 940 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 27 एकड़ में फैले सहारा अस्पताल का अधिग्रहण किया था और उसका नाम बदलकर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (लखनऊ) कर दिया। इसमें 285 बेड हैं। इसके साथ ही मैक्स की लखनऊ यात्रा शुरू हुई थी। नए निवेश के साथ ही कंपनी न केवल लखनऊ बल्कि उप्र में सबसे बड़ी अस्पताल श्रंखला बन जाएगी।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बात करते हुए मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा कि समूह ने गोमती नगर अस्पताल को उन्नत बनाने और लखनऊ के शहीद पथ में 5.6 एकड़ भूमि पर 500 बिस्तरों वाला नया अस्पताल बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

इसमें से 150-200 करोड़ रुपये गोमती नगर अस्पताल में मेडिकल सुविधाएं अपग्रेड करने, 265 बेड जोड़ने और बुनियादी ढांचा नवीकृत करने में खर्च किए जाएंगे। शहीद पथ अस्पताल के लिए जमीन 167 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदी गई थी। कंपनी को उम्मीद है कि राज्य में दोनों अस्पतालों के जरिये 10,000 से अधिक नौकरियां सृजित होंगी।

First Published - April 16, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट