सॉफ्टबैंक प्रमुख मासायोशी सन राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को स्टार्टअप कंपनियों के 15 संस्थापकों एवं मुख्य कार्याधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इन स्टार्टअप कंपनियों में सन ने निवेश किया है।
इन स्टार्टअप कंपनियों के जो प्रतिनिधि सन से बात करेंगे उनमें फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति, लेंसकार्ट के पीयूष बंसल, फर्स्टक्राई के सीईओ सुपम माहेश्वरी और ओला के संस्थापक भवीश अग्रवाल आदि के नाम शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि पहले इस मुलाकात की कोई योजना नहीं थी। सन ओयो संस्थापक रीतेश अग्रवाल के विवाहोपरांत स्वागत समारोह (मैरिज रिसेप्शन) में शिरकत करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। सन ओयो में रकम लगाने वाले शुरुआती निवेशकों में एक रहे हैं। ओयो अपना आईपीओ भी लाने पर विचार कर रही है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सन की मुलाकात नहीं हो पाएगी। प्रधानमंत्री मंगलवार को दिल्ली में नहीं रहेंगे। सन ने भारत की स्टार्टअप इकाइयों में 15 अरब डॉलर से अधिक रकम का निवेश कर चुके हैं। इनमें ज्यादातर निवेश पिछले छह वर्षों के दौरान हुए हैं।