facebookmetapixel
Budget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड

Maruti Suzuki FY24Q2 Results: मारुति को हुआ अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा, कंपनी ने बताई ये वजह

MSIL ने अपने मजबूत उत्पाद लाइनअप के कारण स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में लीडरशिप हासिल किया है। MSIL के पास अब भारतीय SUV मार्केट की 23.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Last Updated- October 27, 2023 | 5:04 PM IST
Maruti Suzuki

भारत में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (MSIL) ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) यानी सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने FY24Q2 में 3,764 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो अभी तक का सबसे ज्यादा कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट है।

कंपनी ने कहा कि इतने बड़े मुनाफे की वजह उसकी बिक्री में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रही। कंपनी ने आगे कहा कि कमोडिटी की कीमतों में नरमी, कीमतों को घटाने के उसके लगातार प्रयास और अनुकूल फॉरेक्स रेट होने की वजह से भी कंपनी को शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 78.2 फीसदी बढ़कर 3,764 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,112.5 रुपये था।

पैसेंजर वाहनों की बढ़ी बिक्री

भारत की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी ने डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री में सालाना आधार पर 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 482,731 यूनिट तक पहुंच गई। डोमेस्टिक बिक्री में यह खासा बढ़ोतरी मुख्य रूप से यूटिलिटी व्हीकल सेल्स की बिक्री में शानदार 117.5 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई, जबकि दूसरी तिमाही के दौरान मिनी, कॉम्पैक्ट और मीडियम साइज की कारों की बिक्री में गिरावट आई।

FY24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का निर्यात सालाना आधार पर (Y-o-Y) 9.7 प्रतिशत बढ़कर 69,324 यूनिट हो गया। पिछली तिमाही में, MSIL ने लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में जिम्नी (Jimny ) की शिपिंग करके अपने एक्सपोर्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया, जिससे भारत के सबसे बड़े यात्री वाहन (पीवी) निर्यातक के रूप में अपनी स्थिति सुनिश्चित हुई।

SUV में भी मारुति को हासिल है लीडरशिप

MSIL ने घोषणा की कि उसने अपने मजबूत उत्पाद लाइनअप के कारण स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में लीडरशिप हासिल किया है। MSIL के पास अब भारतीय SUV मार्केट की 23.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

FY24 की दूसरी तिमाही में MSIL की टोटल इनकम सालाना आधार पर (YoY) 24.1 प्रतिशत बढ़कर 30,541.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि इसी तिमाही में इसका कुल खर्च सालाना 18.6 प्रतिशत बढ़कर 27,925.6 करोड़ रुपये हो गया।

प्रभुदास लीलाधर के रिसर्च एनॉलिस्ट, हिमांशु सिंह ने कहा कि MSIL के मार्जिन में सुधार में हाई इन्वेंट्री लेवल का भी एक फैक्टर था, जिसका फायदा शायद आने वाली तिमाहियों में न मिले। उन्होंने आगे कहा कि MSIL ने छोटी कारों के बाद SUV सेगमेंट में भी अपना दबदबा कायम किया है और कंपनी इसे बरकरार रखना चाहती है।

चढ़े शेयर

रिजल्ट जारी होने के बाद मारुति सुजूकी के शेयरों में उछाल देखी गई। 3:15 बजे BSE पर कंपनी के शेयर 0.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10528.85 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, 3:15 बजे ही NSE पर कंपनी के शेयरों में 123.95 अंकों की उछाल देखी गई। कंपनी के शेयर 1.19 प्रतिशत बढ़कर 10,548.10 पर ट्रेड करते दिखे।

First Published - October 27, 2023 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट