भारत में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (MSIL) ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) यानी सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने FY24Q2 में 3,764 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो अभी तक का सबसे ज्यादा कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट है।
कंपनी ने कहा कि इतने बड़े मुनाफे की वजह उसकी बिक्री में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रही। कंपनी ने आगे कहा कि कमोडिटी की कीमतों में नरमी, कीमतों को घटाने के उसके लगातार प्रयास और अनुकूल फॉरेक्स रेट होने की वजह से भी कंपनी को शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली।
वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 78.2 फीसदी बढ़कर 3,764 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,112.5 रुपये था।
भारत की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी ने डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री में सालाना आधार पर 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 482,731 यूनिट तक पहुंच गई। डोमेस्टिक बिक्री में यह खासा बढ़ोतरी मुख्य रूप से यूटिलिटी व्हीकल सेल्स की बिक्री में शानदार 117.5 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई, जबकि दूसरी तिमाही के दौरान मिनी, कॉम्पैक्ट और मीडियम साइज की कारों की बिक्री में गिरावट आई।
FY24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का निर्यात सालाना आधार पर (Y-o-Y) 9.7 प्रतिशत बढ़कर 69,324 यूनिट हो गया। पिछली तिमाही में, MSIL ने लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में जिम्नी (Jimny ) की शिपिंग करके अपने एक्सपोर्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया, जिससे भारत के सबसे बड़े यात्री वाहन (पीवी) निर्यातक के रूप में अपनी स्थिति सुनिश्चित हुई।
MSIL ने घोषणा की कि उसने अपने मजबूत उत्पाद लाइनअप के कारण स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में लीडरशिप हासिल किया है। MSIL के पास अब भारतीय SUV मार्केट की 23.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
FY24 की दूसरी तिमाही में MSIL की टोटल इनकम सालाना आधार पर (YoY) 24.1 प्रतिशत बढ़कर 30,541.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि इसी तिमाही में इसका कुल खर्च सालाना 18.6 प्रतिशत बढ़कर 27,925.6 करोड़ रुपये हो गया।
प्रभुदास लीलाधर के रिसर्च एनॉलिस्ट, हिमांशु सिंह ने कहा कि MSIL के मार्जिन में सुधार में हाई इन्वेंट्री लेवल का भी एक फैक्टर था, जिसका फायदा शायद आने वाली तिमाहियों में न मिले। उन्होंने आगे कहा कि MSIL ने छोटी कारों के बाद SUV सेगमेंट में भी अपना दबदबा कायम किया है और कंपनी इसे बरकरार रखना चाहती है।
रिजल्ट जारी होने के बाद मारुति सुजूकी के शेयरों में उछाल देखी गई। 3:15 बजे BSE पर कंपनी के शेयर 0.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10528.85 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, 3:15 बजे ही NSE पर कंपनी के शेयरों में 123.95 अंकों की उछाल देखी गई। कंपनी के शेयर 1.19 प्रतिशत बढ़कर 10,548.10 पर ट्रेड करते दिखे।