Representative Image
मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने सुजुकी मोटर गुजरात में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अपनी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) को तरजीही आधार पर 1.23 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एसएमसी को पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 1,23,22,514 शेयरों को 10,420.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है।
आरबीएसए वैल्यूएशन एडवाइजर्स एलएलपी द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित प्रति शेयर 10,420.85 रुपये के मूल्य आधार पर इनकी कुल कीमत 12,841.1 करोड़ रुपये है।