मारुति की बिक्री बढ़ी 5 प्रतिशत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:41 PM IST


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने कुल 71,000 वाहन बेचे हैं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से लगभग 5 प्रतिशत ज्यादा हैं। सितंबर, 2007 में कंपनी ने 65,448 वाहन बेचे थे।


कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है कि कारों की घरेलू बिक्री 2.53 फीसदी बढ़कर 64,682 हो गई जो पिछले वर्ष सितंबर माह में 63,086 थी। मारुति सुजुकी ने बताया कि इस महीने में कारों का निर्यात भी 44.84 फीसदी बढ़कर 6,318 वाहन हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,362 था। सितंबर में मारुति सुजुकी के एंट्री लेवल मॉडल मारुति 800 की बिक्री 33.6 फीसदी घटकर 3,467 कारें हो गई जो पिछले साल सितंबर में 5,221 कारें थी।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में मारुति ने कहा है कि वाहनों की बिक्री का कारण ए3 सेगमेंट वाले वाहनों की बिक्री में इजाफा है। मारुति ने पिछले 16 महीनों में ए3 सेगमेंट में दो मॉडल पेश किए हैं, जिन्हें कंपनी बिक्री में वृद्धि की अहम वजह मानती है। एसएक्स4 बाजार में मई 2007 में और डिजायर मार्च 2008 में आई थी।

First Published : October 1, 2008 | 9:37 PM IST