facebookmetapixel
क्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंके

मुफ्त में पाकर मॉल, रिटेल कंपनियां मालामाल

Last Updated- December 05, 2022 | 9:44 PM IST

प्रॉपर्टी के क्षेत्र में आ रही मंदी और नए नए मॉल बनने की वजह से डेवलपर कंपनियां सकते में हैं।


यही वजह है कि डेवलपर बड़ी-बड़ी रिटेल कंपनियों को जगह मुहैया कराने के लिए खास ऑफर दे रहे हैं। इसके तहत रिटेल कंपनियों को निर्धारित समय (कई मामलों में तीन साल तक) तक बगैर किराए के जगह मुहैया कराई जा रही है। इससे महंगे किराये की मार झेल रहीं रिटेल कंपनियों की चांदी हो रही है। दरअसल, ऐसा करने के पीछे डेवलपर कंपनियों का मकसद यह है कि अगर उनके मॉल में बड़ी कंपनियों के स्टोर खुलते हैं, तो अन्य रिटेलर भी वहां कारोबार शुरू करने को उत्साहित होंगे।



फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियाणी ने कहा कि यह पहला मौका है, जब हमें दो जगहों पर रिटेल स्टोर खोलने के लिए तीन सालों तक बगैर किराया दिए जगह मुहैया कराई गई है। हालांकि उन्होंने इस डील से जुडे प्राॅपर्टी डीलर और शहर के बारे में कोई भी खुलासा करने से इनकार कर दिया। बियानी ने बताया कि नए-नए मॉल खुलने से वर्ष 2009 में और ज्यादा जगह उपलब्ध होगी, जो रिटेल कंपनियों के लिए अच्छा साबित होगा।



देश की प्रमुख रेटिंग, रिसर्च और सलाहकार कंपनी क्रेडिट रेटिंग एेंड इन्फॉर्मेशन सर्विस ऑफ इंडिया (क्रिसिल) के अनुमान के मुताबिक, रिटेल सेक्टर के लिए वर्ष 2006-07 में जहां 680 लाख वर्ग फीट जगह उपलब्ध थी, वहीं साल 2007-08 में यह बढ़कर 1010 लाख वर्ग फीट तक पहुंच गई।



मुंबई के एक ब्रोकरेज हाउस के विश्लेषक का कहना है कि पिछले साल कई मॉल का निर्माण कार्य लटक गया था, जो इस साल तक पूरा हो जाएगा। ऐसे में इस साल मॉल में काफी जगह उपलब्ध होगी। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी कंपनी जॉन्स लैंग लासाल मेघराज का कहना है कि इस वर्ष पंचकूला, मोहाली, लुधियाना, जालंधर, जयपुर और चेन्नई में निर्माण कार्य में तेजी के चलते काफी मात्रा में अतिरिक्त जगह उपलब्ध होगी। डीएलएफ के कंट्री हेड और चेयरमैन अनुज पुरी ने बताया कि अगले साल तक, जब गुड़गांव में कंपनी का नया मॉल खुलेगा, तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी अतिरिक्त जगह उपलब्ध होगी।

First Published - April 17, 2008 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट