कंपनियां

देश में मोबाइल फोन बनाना होगा सस्ता, सरकार ने spare parts पर घटाई Import duty

अधिसूचना में mobile spares parts पर import duty को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी की गई है। इससे देश में मोबाइल फ़ोन बनाना सस्ता हो सकता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 31, 2024 | 5:53 PM IST

Mobile parts Import duty slash: केंद्र सरकार ने घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनियों को राहत देने के लिए मोबाइल फ़ोन के स्पेयर पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी (Import duty) घटाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय अंतरिम बजट से एक दिन पहले लिया गया है। इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना में mobile spare parts पर import duty को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी की गई है। इससे देश में मोबाइल फ़ोन बनाना सस्ता हो सकता है। साथ घरेलू मोबाइल फोन बनाने को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

इन मोबाइल spare parts पर घटी import duty

वित्त मंत्रालय ने मोबाइल बनाने में उपयोग होने वाले जिन parts पर import duty घटाई है, उनमें बैटरी कवर, फ्रंट कवर, मिडल कवर, मुख्य लैंस, बैक कवर, सिम साकेट,पेच, कंडक्टिव क्लाथ, एलसीडी कंडक्टिव फोम,बीटी फोम,हीट डिसीपैशन स्टीकर बैटरी कवर, स्टीकर बैटरी स्लाट, फ़िल्म फ्रंट फ़्लैश ,मोबाइल बनाने में उपयोग होने वाली साइड key आदि शामिल हैं।

First Published : January 31, 2024 | 11:53 AM IST