महिंद्रा की ‘जाइलो’ बाजार में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:26 PM IST

स्पोट्र्स युटिलिटी गाड़ियां बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने अपनी बहुआयामी गाड़ी जाइलो को बाजार में उतार ही दिया।
कंपनी ने जाइलो को सबसे किफायती युटिलिटी व्हीकल के तौर पर बाजार में पेश किया है। इसके जरिए कंपनी प्रीमियम सी श्रेणी की सेडान और टोयोटा इनोवा के खरीदारों को लुभाने की कोशिश करेगी।
कंपनी ने इसके बेस मॉडल जाइलो-ई2 की कीमत 6.24 लाख रुपये रखी है, जबकि टॉप ऐंड वैरिएंट जाइलो ई8 की कीमत 7.69 लाख रुपये रखी है। एमऐंडएम ने 6 साल बाद कोई युटिलिटी व्हीकल बाजार में उतारा है। इससे पहले कंपनी ने साल 2002 में स्कोर्पियो को बाजार में उतारा था।
नया मॉडल उतारने की वजह कंपनी की बिक्री के घटते आंकड़े भी हैं। कंपनी ने दिसंबर 2008 में लगभग 1,05,565 वाहन ही बेचे थे। एमऐंडएम के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा ने बताया, ‘इस समय बाजार पर काफी दबाव है। लेकिन ऐसे हालात में भी अगर कोई सही समय पर सही उत्पाद पेश करता है तो उसके लिए बाजार में काफी संभावनाएं हैं।’
महिंद्रा और रेनो के संयुक्त उद्यम के तहत बनी सेडान लोगन को भी जाइलो से कड़ी टक्कर मिलेगी। इस बारे में महिंद्रा ने कहा, ‘जब तक हर खिलाड़ी नियमों के अनुसार लड़ता है तब तक मुकाबले का स्वागत ही किया जाएगा।’
फिलहाल जाइलो का डीजल वैरिएंट ही बाजार में उपलब्ध है। लेकिन कंपनी पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है। कंपनी की योजना अगले दो साल में जाइलो का पेट्रोल वैरिएंट उतारने की  है। जाइलो को स्कोर्पियो के प्लेटफार्म पर ही बनाया गया है। इसीलिए इसका उत्पादन नासिक संयंत्र में ही किया जाएगा।
फिलहाल कंपनी ने इस संयंत्र में 1,500 जाइलो ही बनाई है, जबकि संयंत्र की उत्पादन क्षमता 25,000 इकाई का उत्पादन करने की है। इस महीने के अंत तक इस संयंत्र में लगभग 3,000 जाइलो का निर्माण किया जाएगा। यानी रोजाना करीब 60 जाइलो बनाई जाएंगी। लेकिन मार्च तक इस आंकड़े को बढ़ाकर 100 किया जाएगा। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि यह सब बाजार में जाइलो की मांग पर निर्भर करेगा।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जाइलो की बुकिंग आज से 36 डीलरों के पास की जा सकती है। उन्होंने बताया कि फरवरी तक कंपनी के डीलरों की संख्या बढ़ाकर 90 की जाएगी। चार साल पहले शुरू की गई जाइलो परियोजना में एमऐंडएम ने करीब 550 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी मार्च से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए जाइलो का निर्यात शुरू करेगी। इसके एक साल बाद कंपनी यूरोप के लिए जाइलो का निर्यात शुरू करेगी।
एमऐंडएम ने बताया कि कंपनी आने वाले दो साल में नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस एसयूवी को प्रीमियम श्रेणी में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी आने वाले साल में स्कोर्पियो और जाइलो प्लेटफार्म पर ही नए मॉडल भी पेश करेगी।

First Published : January 13, 2009 | 4:09 PM IST